Drug in Dehradun teacher arrested for supplying drug in colleges and high profile parties देहरादून के नामी कॉलेज की मैडम करती थी छात्रों को ड्रग सप्लाई, पति पार्टियों में भेजता था
देहरादून पुलिस ने हाई प्रोफाइल ड्रग रैकेट का खुलासा करते हुए देहरादून के एक नामी कॉलेज की पढाने वाली पूर्व टीचर और उसके पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि पति दिल्ली के कोबरा गैंग से जुडा था और अपनी पत्नी के सहारे वो कॉलेज के लडके और लडकियों को ड्रग सप्लाई कराता था। यही नहीं पति खुद देहरादून की हाई प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग सप्लाई करने का काम करता था। पुलिस ने एक विदेशी ड्रग तस्कर को भी इनके कब्जे से गिरफ्तार किया है। साथ ही भारी मात्रा में कोकीन भी बरामद की गई है।
क्या है पूरा मामला Drug in Dehradun
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि होटल पेसिफिक हिल्स मसूरी रोड के पास से कोबरा गैंग के एक शातिर विदेशी महिला तस्कर सहित एक अन्य महिला व उसके पति को अवैध मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनकी तलाशी लेने पर अभियुक्तों के पास से 16.35 ग्राम अवैध कोकीन बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी विदेशी ड्रग तस्कर SANYU DIANAH ने बताया गया कि वह यूगांडा देश की नागरिक है तथा वर्तमान में बिजनेस वीजा पर जनवरी में भारत आई है। वह कोबरा गैंग की सक्रिय सदस्य है, उसके द्वारा डिमाण्ड के हिसाब से दिल्ली से कोकिन को देश के अलग-2 हिस्सो में अपने एजेण्टों व पैडलरो को सप्लाई किया जाता है, देहरादून में भी अभियुक्ता डिमाण्ड पर अभियुक्त सारथी साहनी व उसकी पत्नी रितिका साहनी को कोकिन सप्लाई करने आयी थी।
Drug in Dehradun
सारथी सहानी अपनी पत्नी का करता था प्रयोग
पुलिस ने बताया कि आरोपी सारथी साहनी निवासी प्रीतम रोड डालनवाला एक निजी कम्पनी में मार्केटिंग हेड है तथा दिल्ली व अन्य जगहो से अपने सम्पर्क सूत्रों के माध्यम से कोकिन मंगवाता है, जिसे वह अपनी पत्नी,रितिका साहनी जो एक प्रतिष्ठित विद्यालय में पूर्व अध्यापिका थीं, के साथ देहरादून में आयोजित होने वाली बडी-बडी पार्टियों में डिमांड के हिसाब से सप्लाई करता है।
साथ ही विभिन्न शिक्षण सस्थानों में अध्यनरत छात्रों को अपनी पत्नी के माध्यम से मादक पदार्थो की सप्लाई करवाता है, चूंकि उसकी पत्नी पूर्व में अध्यापिका थी, इसलिये कोई उन पर आसानी से शक नही करता है। इनके कब्जे से करीब दो लाख रुपए की कोकीन भी बरामद की गई है। Drug in Dehradun
Average Rating