रतनमणी डोभाल।
कोरोना जांच के नाम पर सरकारी नियमों की अनदेखी कर जनता से ज्यादा पैसा चार्ज करने के मामले में जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देश के बाद सीएमओ हरिद्वार डा. शंभू नाथ झा ने मामले की जांच के आदेश कर दिए है। पूरे मामले की जांच डिप्टी सीएमओ डा. एचडी शाक्य को सौंपी गई है। उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ ने सभी निजी लैब को नोटिस जारी कर सरकारी रेट पर ही कोरोना जांच करने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि सिडकुल स्थित मेट्रो अस्पतला में एंटीजन कोरोना टेस्ट सरकारी रेट से कहीं ज्यादा पर किया जा रहा था। मेट्रो अस्पताल निजी लैब PANACEA HEALTHCARE & DIGNOSTICS PVT. LTD. के साथ मिलकर एंटीजन टेसिटिंग के 1000 रुपए चार्ज कर रहा था जबकि सरकार ने इसके लिए 679 रुपए ही तय किए हुए हैं। मामले को सबूतों के साथ हमने उठाया था और इसके बाद जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने इस मामले सीएमओ हरिद्वार को जांच के आदेश दिए थे।
सीएमओ डा0 शंभू नाथ झा ने बताया कि इस मामले में जांच के आदेश कर दिए गए हैं। डा. एचडी शाक्य को एक सप्ताह के भीतर जांच पूरी करने के निर्देश किए हैं। जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
खबर का असर: निजी अस्पताल व लैब के खिलाफ जांच के आदेश, कोरोना जांच के नाम पर लूट का मामला
Share News
Average Rating