विकास कुमार।
हरिद्वार के ऋषिकुल क्षेत्र में कार पार्किंग को लेकर यात्री के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ युवक यात्री के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। जबकि एक महिला उसको छुटाती नजर आ रही है। महिला चिल्लाते हुए कहती नजर आ रही है कि हरिद्वार वाले कहां गए हैं।
delhi tourist was beaten up by locals in haridwar
वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं बताया जा रहा है कि यात्री दिल्ली के हैं और ऋषिकुल के पास कार पार्किंग को लेकर कुछ स्थानीय युवकों से कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद युवक को बुरी तरह पीटा गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक तहरीर नहीं आई है।
- HRDA Sports Complex से कुंभनगरी हरिद्वार को मिलेगी खेल नगरी की नई पहचान, बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी
- test
- Nagar Nigam Haridwar किसने तोड़ा हरिद्वार मेयर का सपना, किस नेता पर उठ रहे सवाल, क्या कहते हैं वरिष्ठ पत्रकार
- कलियर:-मूलभूत सुविधाएं भी नहीं:नगर पंचायत बनने के बाद भी कस्बावासियो को नहीं मिलीं सुविधाएं
- Nagar Nigam Haridwar दो वरिष्ठ पत्रकारों की पत्नियों में हो सकती है मेयर की महाजंग, भाजपा—कांग्रेस से पत्रकारों की दावेदारी
Average Rating