विकास कुमार।
हरिद्वार के ऋषिकुल क्षेत्र में कार पार्किंग को लेकर यात्री के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ युवक यात्री के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। जबकि एक महिला उसको छुटाती नजर आ रही है। महिला चिल्लाते हुए कहती नजर आ रही है कि हरिद्वार वाले कहां गए हैं।
delhi tourist was beaten up by locals in haridwar
वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं बताया जा रहा है कि यात्री दिल्ली के हैं और ऋषिकुल के पास कार पार्किंग को लेकर कुछ स्थानीय युवकों से कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद युवक को बुरी तरह पीटा गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक तहरीर नहीं आई है।
- हरिद्वार-: 24 घंटे में 5 दर्दनाक हादसे, युवा मौतों का सिलसिला! आत्महत्या और सड़क दुर्घटनाओं से दहला इलाका; माँ-बेटे, भाई और परिवार उजड़े
- HRDA VC IAS Sonika : एक्शन मोड में आया एचआरडीए, छह अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर, हाहाकार
- उर्मिला ने सुरेश राठौर का आपत्तिजनक आडियो जारी किया, भाजपा कार्यालय पर आत्मदाह का प्लान, देखें वीडियो
- Haridwar Viral News हरिद्वार के गंगा मैदानों में गरजी सेना, सेना का रोंगटे खड़े कर देना वाला युद्धाभ्यास, देखें वीडियो
- 300 कैमरों ने खोले राज: बहादराबाद पुलिस ने सुलझाई नहर पटरी लूट की गुत्थी, एक शातिर गिरफ्तार”

