Dehradun Road Accident में नया अपडेट, पुलिस ने लिया की अब ये कार्रवाई

Dehradun Road Accident में नया अपडेट, पुलिस ने लिया की अब ये कार्रवाई

Dehradun Road Accident देहरादून सड़क हादसे में पुलिस ने दो दिन बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में तीन युवतियों सहित छह दोस्तों की मौत हो गई थी। जबकि एक युवक सिद्धेश अग्रवाल घायल हो गया था। अब सिद्धेश के पिता विपिन कुमार अग्रवाल की ओर से देहरादून की कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। फिलहाल मुकदमा अज्ञात में लिखा गया है, जिसकी जांच शुरु कर दी गई है। उधर, प्रदेश भर में ओवरस्पीडिंग और ओवर लोडिंग के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

पार्टी का वीडियो भी हुआ वायरल
वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें हादसे का शिकार बने युवक और युवतियां पार्टी करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि ये दुर्घटना के ठीक पहले का वीडियो है। वहीं पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि इनोवा कार तेजी से आ रही थी और क्रॉस कर रहे टैंकर का अंदाजा नहीं लगा पाई जिसके कारण ये भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया था।

Dehradun Road Accident

Dehradun Road Accident में नया अपडेट, पुलिस ने लिया की अब ये कार्रवाई
Dehradun Road Accident में नया अपडेट, पुलिस ने लिया की अब ये कार्रवाई

एक युवक व युवती का सर धड़ से हुआ था अलग
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि हादसे में इनोवा कार की परखच्चे उड़ गए और सड़क पर यहां वहां शरीर के अंग बिखर गए। एक लडकी और एक लडके का सर धड से अलग हो गया और सडक पर बिखर गया। बाकी की मौत कार में हो गई। वहीं हादसा देखने वालों की भी रुह कांप गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। Dehradun Road Accident

मृतकों में ये थे शामिल
मृतकों में 19 से 24 साल के युवा थे और सभी देहरादून के अच्छे परिवारों से ताल्लुक रखते थे।
1—गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह, उम्र 19 वर्ष निवासी 10A साई लोक जीएमएस रोड, देहरादून
2- कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा, उम्र 23 वर्ष. निवासी 359 /1 गली नंबर 11 राजेंद्र नगर देहरादून. मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश,
3- ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन, उम्र 24 वर्ष, निवासी राजपुर रोड.
4- नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड, उम्र 23 वर्ष
5-अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड, उम्र 24 वर्ष
6-कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल निवासी- 55/1 20 कावली रोड, देहरादून, उम्र 20 वर्ष

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *