भाजपा पूर्व विधायक सुरेश राठौर: अभिनेत्री उर्मिला का नया धमाका ‘विधायक जी की लग गई’ पोस्टर फेसबुक पर डाला, दोनों पक्ष करा चुके हैं मुकदमें

शेयर करें !

भाजपा पूर्व विधायक सुरेश राठौर, नगर निगम चुनाव के गरमागरम प्रचार के बीच भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पिक्चर विधायक जी की लग गई का पोस्टर सामने आया है। यह पोस्टर और किसी ने नहीं बल्कि उनकी करीबी और कथित तौर पर खुद को सुरेश राठौर की पत्नी का दवा करने वाली उर्मिला सनावर उर्फ उर्मिला सुरेश राठौड़ ने किया है।

दोनों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर लंबे समय से चल रहा है। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जा चुका है। फिलहाल थोड़ी शांति के बाद अब नए साल पर अभिनेत्री उर्मिला सुरेश ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें लिखा गया है विधायक जी की लग गई।

भाजपा पूर्व विधायक सुरेश राठौर

IMG 20250112 175234 copy 1280x719

फिल्म की कहानी और निर्देशन उर्मिला सुरेश ने खुद अपने हाथों में लिया है। जबकि इसके प्रोड्यूसर सुरेश राठौड़ बताई जा रहे हैं । हालांकि यह कितना सच है और कितना झूठ इस बारे में या तो उर्मिला सनावर ही बता सकती हैं या फिर विधायक सुरेश राठौड़।

हालांकि कुछ समय पूर्व जब यह विवाद शुरू हुआ था तब विधायक सुरेश राठौर की ओर से बताया गया था कि जो भी वीडियो उर्मिला सनावर की ओर से जारी किए जा रहे हैं वह एक फिल्म का हिस्सा है।

हालांकि बाद में पहले सुरेश राठौड़ ने मुकदमा कराया उसके बाद उर्मिला भी मैदान में आ गई । इस बीच विधायक सुरेश राठौर की पत्नी की ओर से भी उर्मिला सनवर के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *