देहरादून रोजगार मेला
रतनमणी डोभाल।
देहरादून रोजगार मेला प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देहरादून में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून द्वारा कार्यालय परिसर में 24 जून को रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में विभिन्न सेक्टरों की 56 कंपनियां भाग लेंगी, जिसमें 2100 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए योग्यता अनुसार साक्षात्कार लिया जाएगा। वहीं रोजगार मेले में जाने के लिए अभ्यर्थियों को पहले देहरादून के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून कांवेंट रोड सर्वे चौक में पंजीकरण भी कराना होगा।
पंजीकरण प्रक्रिया आठ जून सुबह दस बजे से शुरु हो चुकी है। पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी अपने साथ अनिवार्य रूप से अपना बायोडाटा (Resume) मूल प्रमाण पत्रों, उनकी छायाप्रति, इस कार्यालय में पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट फोटो एवं आईडी प्रूफ लाना सुनिश्चित करें। वृहद रोजगार मेले में प्रतिभागी कम्पनियों एवं रिक्तियों की संख्या घट या बढ़ सकती है।
- Haridwar News संपत्ति विवाद में भतीजे ने की चाचा की हत्या, फांसी लगाने की झूठी कहानी बनाई, इस गलती से खुला राज

- Dehradun Police की बड़ी कार्रवाई: संरक्षित प्रजाति के 14 कछुओं की तस्करी करते पति पत्नी गिरफ्तार

- सुहागरात की सेज छोड़कर दुल्हे ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बिताई तीन रातें, इस बात से डर गया था दुल्हा

- Haridwar Viral News शराब के ठेके पर स्टोर में सो रहा युवक जिंदा जला, दो लोगों को किसी तरह बचाया

- Haridwar Viral News बेटा निकला बाप का हत्यारा: हरिद्वार में एयरफोर्स के रिटायर्ड अफसर की हत्या का खुलासा, क्या था कारण






