विकास कुमार।
हरिद्वार जिला कलेक्ट्रेट में तैनात ट्रेजरी गार्ड ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक कॉन्स्टेबल 50 वर्षीय सुनील कुमार उत्तर प्रदेश के फरीदाबाद का रहने वाला था। कुछ ही दिनों पहले कॉन्स्टेबल के बेटे का रोड एक्सीडेंट हुआ था। तब से सुनील कुमार काफी तनाव में चल रहा था। सिडकुल कोतवाली प्रभारी एलएस बुटोला ने बताया की सुनील के दो बेटे हैं और दोनों यूपी में रहते हैं। एक बेटे का कुछ समय पहले एक्सीडेंट हुआ था। सुनील हाल ही में 30 दिनों की छुट्टी पर घर गया था और कुछ समय पहले ही लौटा था। बताया जा रहा है कि सुनील अपने बेटे के एक्सीडेंट होने के बाद से परेशान था। हालांकि यह जांच का विषय है कि आखिर उसने आत्महत्या क्यों की फिलहाल सभी एंगल से जांच की जा रही है।
कलेक्ट्रेट ट्रेजरी में नाइट ड्यूटी में तैनात सुनील कुमार ने सुबह करीब 9 बजे सरकारी थ्री नॉट थ्री राइफल से खुद को गोली मार ली। घटना की जानकारी पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
Average Rating