Snapshot 52 e1659803221289

मदन कौशिक के करीबी भाजपा नेता के पिटाई का नया वीडियो वायरल, इसके बाद ही हुई फायरिंग, देखें वीडियो

शेयर करें !

विकास कुमार।
मदन कौशिक के करीबी नेता विष्णु अरोडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें विष्णु अरोडा अपने साथियों के साथ खन्ना नगर के बाहर एक युवक को पीटते हुए नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो को लेकर ही विषणु अरोडा और दीपक टंडन के बीच विवाद हुआ और विष्णु अरोडा ने अपने सा​थियों के साथ शनिवार सुबह दीपक टंडन के घर हल्ला बोल दिया और फायरिंग की।


इस मामले में पुलिस की ओर से 45 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसमें विष्णु अरोडा, लक्की भदौरिया सहित 45 लोग शामिल है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

खबरों को व्हटसएप पर पाने के हमारे व्हटसएप ग्रुप से जुडे क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *