Harish rawat targeted former minister of bjp over panchayat elections in haridwar

हरीश रावत ने पूर्व मंत्री पर साधा निशाना, गिरोह बनाकर पंचायत चुनाव प्रभावित करने का आरोप, देखें वीडियो


विकास कुमार।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने इशारों इशारों में हरिद्वार ग्रामीण से विधायक रहे पूर्व मंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हरिद्वार में जिला पंचायत राजनीति को खत्म करने का प्रयास किया गया है। अच्छे प्रतिनिधि चुनाव जीतकर नहीं आ सके इसके लिए सिस्टम को बंधक बनाकर अपने मनमाफिक आरक्षण और परिसीमन किया गया है। पंचायत चुनाव में गिरोह बनाकर लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया गया है।


उन्होंने पंचायत चुनाव में हुई गडबडियों को लेकर 18 अगस्त को उपवास पर बैठने की बात कही। गौरतलब है कि हरिद्वार में पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण और परिसीमन को लेकर कांग्रेस और बसपा हमलावर है और पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पर प्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष तौर पर आरोप लगाते रहे हैं कि उन्होंने पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए मन माफिव परिसीमन और आरक्षण कराया है। हालांकि स्वामी यतीश्वरानंद इन सभी आरोपों से इनकार कर चुके हैं। उन्होंने मदन कौशिक के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा था कि पार्टी का वफादार कार्यकर्ता हूं और पंचायत चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से संपादित किए जाएंगे। अब हरीश रावत ने इशारों ही इशारों में स्वामी यतीश्वरानंद पर हल्ला बोला है।

खबरों को व्हटसएप पर पाने के हमारे व्हटसएप ग्रुप से जुडे क्लिक करें

Share News