एसएन।
उत्तराखण्ड आए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया है। उनहोंने कहा कि हर उपभोक्ता को 300 यूनिट तक बिजली पूरी तरह निशुल्क दी जाएगी। यही नहीं कहीं भी बिजली कटौती नहीं की जाएगी और 24 घंटे बिजली आपूर्ति पूरी रहेगी। यही नहीं केजरीवाल ने पिछले बकाएदारों के सभी बिल माफ करने का भी ऐलान कर दिया है। उनहोंने कहा कि बिजली के बिलों को गलत तरीके से भेजा गया है जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में आप की सरकार बनी तो बिजली के बकाएदारों का पूरा बिल माफ कर दिया जाएगा। देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि हर महीने वो उत्तराखण्ड आएंगे और अलग—अलग मुद्दों पर आम आदमी पार्टी की भविष्य की योजनाओं और घोषणाओं के बारे में बताएंगे।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उत्तराखण्ड के ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने बीते दिन 100 यूनिट तक बिजली का बिल माफ और 200 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने पर 50 फीसदी बिजली का बिल जमा करने का प्रस्ताव तैयार किया है। जिसके बाद ही बिजली माफ का मुद्दा राजनीतिक मुद्दा बन गया, जिसे अब भुनाने को लेकर सभी पार्टियां जुगत में जुट गई है। इसी क्रम में देहरादून पहुचे अरविंद केजरीवाल ने सत्ता पर काबिज होते ही प्रदेश की जनता को 300 यूनिट तक बिजली माफ करने का वादा कर दिया। अब देखना ये होगा की उत्तराखंड में बिजली का ये मुद्दा राजनीति को किस चरम सीमा तक पहुंचाता है।

केजरीवाल का करंट: आप उत्तराखण्ड में देगी 300 यूनिट मिलेगी फ्री, इसको लेकर भी की बडी घोषणा
Share News