विकास कुमार/फरमान खान/अतीक साबरी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज उत्तराखण्ड में आकर चौथी गारंटी का ऐलान कर दिया। केजरीवाल ने कहा कि 18 साल या उससे ज्यादा उम्र की हर महिला के खाते में एक हजार रुपए प्रति महीना दिया जाएगा। आप ने इसके जरिए महिला वोट बैंक को साधने का प्रयास किया है। इससे पहले केजरीवाल रोजगार, 300 यूनिट बिजली और अयोध्या, अजमेर शरीफ और करतारपुर साहिब की मुफ्त तीर्थ यात्रा का ऐलान कर चुके हैं। केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में आप आदमी की सत्ता आती है तो दिल्ली मॉडल की तर्ज पर काम किया जाएगा और विकास की नई गंगा बहाई जाएगी।
——————————————————
हरीश रावत 16 साल से 45 साल तक की महिलाओं को देंगे एंड्रायड फोन, ट्रेनिंग
वही पूर्व सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने भी देहरादून में बडा ऐलान करते हुए कहा कि 16 साल से 40 साल तक सभी महिलाओं को एंड्रायट फोन की ट्रेनिंग दी जाएगी और ट्रेनिंग के बाद एक एंड्रायड फोन भी दिया जाएगा। ताकि, महिलाएं स्वावलंबी बन सके और रोजगार के नए साधन पैदा हो। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल मूंगफली बांट रहे हैं। जबकि हम हमारी महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दे रहे हैं। इसलिए हमने ऐलान किया है सत्ता में आने पर 16 साल से लेकर 40 साल तक की सभी महिलाओं को एंड्रायड फोन के विभिन्न आयामों की ट्रेनिंग दी जाएगी और ट्रेनिंग उपरांत एक मोबाइल भी दिया जाएगा।
————————————
खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें: 8267937117
Average Rating