हरिद्वार: युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, कंपनी से लौट रहा था घर

शेयर करें !

Vikas Kumar .

सिडकुल थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात को फैक्ट्री कर्मचारी की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। सिडकुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को जिला अस्पताल भिजवाया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि देर रात अंकित कुमार पुत्र ओंकार सिंह निवासी राजकपूर अमरोहा , उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

देर रात AL इंजीनियरिंग फैक्ट्री से छुट्टी होते ही अंकित अपने घर जा रहा था तभी किसी ने अंकित पर चाकू से हमला कर दिया और अंकित को घायल कर वहां से फरार हो गए। उधर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालने में जुट गई है आरोपी की तलाश कर रही है। हत्या में अंकित के परिचित होने की संभावना जताई जा रही है।

One thought on “हरिद्वार: युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, कंपनी से लौट रहा था घर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *