हरीश कुमार।मानसिक अवसाद से परेशान ज्वालापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले दीपक कुमार नाम के कारोबारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दीपक कुमार का शव रानीपुर झाल के पास उसकी अपनी कार में बुधवार रात करीब 1 बजे मिला । पुलिस जब तक पहुंची तब तक परिजन दीपक को अस्पताल ले जा चुके थे। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिल पाया। लेकिन परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दीपक पिछले काफी समय से मानसिक अवसाद में चल रहा था। मानसिक अवसाद का कारण अभी पता नही चल पाया है।
वही दीपक अपना मेडिकल स्टोर चलाता था । दीपक मूल रूप से फेरूपुर का रहने वाला बताया जा रहा है । दीपक शादीशुदा था और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। घटना के घटना के बारे में परिजनों को उस वक्त पता लगा जब दीपक अचानक घर से बिना कुछ कारण बताएं चला गया। और काफी देर होने के बाद भी नहीं लौटा परिजनों ने रिश्तेदारों और दीपक के दोस्तों की मदद से दीपक की तलाश की। उप थाना प्रभारी दीपक सिंह कठैत ने बताया कि मामले में कोई सुसाइड नोट नही मिला है।