विकास कुमार।
घर से नाराज होकर हरिद्वार पहुंची 20 साल की युवती को हरिद्वार पुलिस ने आटो चालक कनहैया की मदद से सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सोमवार को युवती अरुणा पुत्री स्वराज सिंह निवासी लखमनपुर थाना नगीना देहात उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष घर से नाराज होकर हरिद्वार आयी थी। जिसे ऑटो चालक कन्हैया लाल द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से थाने में लाया गया था उक्त महिला के परिजनों से संपर्क कर परिजनों पिता स्वराज सिंह पुत्र सरजीत निवासी लखमनपुर थाना नगीना देहात बिजनौर उत्तर प्रदेश व माता सरोज पत्नी स्वराज सिंह को थाने में बुलाकर महिला अरुणा उपरोक्त को परिजनों के सुपुर्द किया गया।
गौरतलब है कि हरिद्वार में आए दिन युवक—युवतियां, शादीशुदा महिलाएं और बुजुर्ग किसी न किसी परेशानी के कारण घर से निकलकर हरिद्वार आ जाते हैं। कई लोग यहां अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेते हैं तो कई भिक्षुक बन अपना जीवन यापन करते हैं।
घर से नाराज होकर हरिद्वार पहुंची बिजनौर की युवती परिजनों के सुपुर्द किया
Share News