Covid update

कोरोना: 95 मौत, केस घटे, मौत का सिलसिला जारी, हरिद्वार के इस अस्पताल में 26 मौत


विकास कुमार।
उत्तराखण्ड को कोरोना संक्रमण धीरे—धीरे कम हो रहा है। सोमवार को महज 2071 नए मामले रिपोर्ट किए गए। जबकि मरने वालों की संख्या 95 रही। वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ रही है। सोमवार को 7051 मरीज कोरोना को मात देकर लौट आए। देहरादून में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई। देहरादून के अस्पतालों में 64 मौत हुई। एम्स ऋषिकेश में 17 लोगों की मौत हुई। वहीं हरिद्वार में छह मौते हुई। मौत के मामलों में देहरादून नंबर एक पर हैं जबकि नैनीताल दूसरे और हरिद्वार तीसरे नंबर पर है।

::::::::::::::::


हरिद्वार के असपताल ने दिखाई 26 मौत
हरिद्वार कनखल स्थित योग माता पायलट बाबा अस्पताल में 26 मौत दर्ज की गई। इसमें 19 अप्रैल 19 मई तक हुई मौतों का डाटा साझा किया गया। इसी के साथ हरिद्वार में कुल मौतों का आंकडा 794 पहुंच गया है। जबकि देहरादून में 2963 मौत और नैनीताल में 824 मौत हुई हैं।

Screenshot 20210524 191822 1
Share News