Covid curfew in uttarkhand

कोरोना:37 लोगों की मौत, संक्रिमतों का आंकडा भी बढा, प्रदेश में रविवार को कर्फ्यू

विकास कुमार।
कोरोना से उत्तराखण्ड में सबसे ज्यादा मौतें शनिवार को दर्ज की गई है। राज्य के विभिन्न जनपदों में 37 लोगों की जानें कोरोना के कारण गई है। वहीं कोरोना के पिछले कुछ दिनों में सबसे ज्यादा मामले 2757 सामने आए हैं। इनमें हरिद्वार में 617 और देहरादून में 1179 केस सामने आए हैं।

—————————————————
देहरारदून में शनिवार—रविवार और अन्य जनपदों में रविवार को रहेगा कर्फ्यू

———पूरे हरिद्वार जनपद में रविवार को रहेगा कफ्यू : जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर
——— एमरजेंसी सुविधाओं आदि को दी जाएगी छूट

———जूना, अग्नि, आह्वान ने कुंभ मेला की समाप्ति की

———निर्मल अखाडा भी कुंभ मेला समाप्त करने को सहमत

———— निरंजनी अखाडा पहले ही कर चुका है कुंभ खत्म होने का ऐलान

—————————————————
राज्य  में नाइट कर्फ्यू नौ बजे से हुआ, सुबह पांच बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *