विकास कुमार।
राज्य में उत्तराखण्ड में मंगलवार को कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि कोई भी मृत्यु रिकार्ड नहीं की गई है। 28 मामलों में आठ देहरादून, नौ नैनीताल और सात पौडी गढवाल के केस हैं। वहीं पॉजिटिविटी रेट अभी भी एक से कम हैं जो राहत की बात है। वहीं दूसरी 19 मरीज ठीक भी हुए हैं।
इसके अलावा अब राज्य में कुल 141 केस एक्टिव है। वहीं दूसरी ओर हरिद्वार पुलिस के मुताबिक पुलिसकर्मियों की जांच के दौरान सात पुलिसकर्मी एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं। इनमें प्रशिक्षु सीओ अफसर, कलियर थाना प्रभारी और पुलिस कार्यालय व लाइन में तैनात कर्मचारी शामिल हैं। जबकि एक कर्मचारी कोतवाली पुलिस लाइन रुडकी का भी है। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।
————————
मास्क का प्रयोग जरुरी, कॉलेजों, भीड—भाड वाले इलाकों में होगी टेस्टिंग
उधर, पुलिस ने मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है। सरकार ने भी लोगों से कोरोना के प्रति सावधानी बरतनें, मास्क पहनने और साफ—सफाई रखने की हिदायत दी है। साथ ही वैक्सीनेशन पर भी जोर देने की बात कही है।वहीं, चैक पोस्ट, बार्डर, एयरपोर्ट और भीड—भाड वाले इलाकों में भी टेस्टिंग की जाएगी। इसके अलावा कॉलेजों में भी टेस्टिंग पर जोर दिया गया है।
खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें : 8267937117