IMG 20210517 220159

कोरोना: 136 मौत, नए मरीजों का आकंड़ा घटा, हरिद्वार में 27 मौत

विकास कुमार। उत्तराखंड में  कोरोना से सोमवार को 136 मौतें रिपोर्ट की गई जबकि 3719 नए मामले दर्ज किए गए। नए मामलों की बात करे तो पिछले कुछ दिनों में संक्रमण का आंकड़ा बेहद कम है जिसके अनुसार ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड में सक्रमण कम हो रहा है। देहरादून में 752 और हरिद्वार में 464 केस मिले हैं।

वही मौत के मामलों में देहरादून में सबसे ज्यादा मौत हुई वही हरिद्वार के अस्पतालों में 27 मौत रिपोर्ट हुई इनमें से बेस अस्पताल में 16 रिपोर्ट दर्ज की गई है जिनमे अधिकतर पुरानी है। 

IMG 20210517 220218

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *