विकास कुमार।
उत्तराखण्ड में कोरोना से मरने वालों की संख्या सभी रिकार्ड तोड कर बुधवार को 108 तक पहुंच गई। जबकि नए संक्रमित मरीजों में 6054 मरीजों का इजाफा हुआ। अब राज्य में 45 हजार एक्टिव केस हो गए हैं। वहीं बुधवार को 3485 लोग ठीक भी हुए। लेकिन सबसे ज्यादा बुरी खबर देहरादून से आई जहां मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा थी। यहां 58 लोगों ने दम तोडा जबकि सरकारी आंकडों के अनुसार 23 लोग नैनीताल में कोरोना का शिकार बने। वहीं हरिद्वार में छह लोगों ने दम तोडा जबकि उधम सिंह नगर में 15 लोगों की मौत हुई।
लगातार बढ रहे मामलों को देखते हुए राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को कोविड कर्फ्यू का पालन करने और सावधानी बरतने के लिए कहा है। राज्य के अस्पतालों में कोविड के मरीज लगातार पहुंच रहे हैं जबकि कई ऐसे हैं जिनको बैड नहीं मिल रहे हैं। वहीं बाजार में आवश्यक दवाओं का टोटा है और कई जगह से ब्लैक मार्किंटिग की भी शिकायतें आ रही है।
जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने आवश्यक सामानों की कालाबाजारी का जिक्र करते हुए लोगों से इसकी शिकायत करने के लिए कहा है और दावा किया है ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
राज्य में कोरोना से 108 लोगों की मौत, 6054 नए केस मिले, सभी रिकार्ड टूटे
Share News