डंपर ने किशोर को कुचला, मौके पर मौत; कनखल में भारी वाहनों पर प्रतिबंध की मांग उठी–

Screenshot 20250929 011550.Google2
शेयर करें !

डंपर ने किशोर को कुचला, मौके पर मौत; कनखल में भारी वाहनों पर प्रतिबंध की मांग उठी–

अतीक साबरी:-​हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में सटीकुंड के पास एक भीषण सड़क हादसे में 17 वर्षीय किशोर को डंपर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान कनखल निवासी आर्यन वर्मा के रूप में हुई है।

इस घटना से स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है और उन्होंने दिन के समय क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है।​

सटीकुंड के पास हुआ हादसा:प्राप्त जानकारी के अनुसार, आर्यन वर्मा सटीकुंड के पास से गुजर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने डंपर और चालक के संबंध में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।​

लोगों ने की प्रतिबंध की मांग:

इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र के स्थानीय निवासी घटनास्थल पर जमा हो गए और उन्होंने अपना विरोध प्रकट किया। निवासियों का कहना है कि कनखल और सटीकुंड के आसपास के इलाकों में दिन के समय भी भारी वाहनों का बेलगाम आवागमन रहता है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने जिला प्रशासन और यातायात पुलिस से मांग की है कि रिहायशी इलाकों और व्यस्त सड़कों पर दिन के समय डंपर और अन्य भारी वाहनों के संचालन पर तुरंत रोक लगाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की जानलेवा दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

​स्थानीय लोगों का आक्रोश देखते हुए पुलिस प्रशासन ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह घटना एक बार फिर शहर की सड़कों पर भारी वाहनों के अनियंत्रित आवागमन और उससे उत्पन्न होने वाले खतरे की ओर ध्यान दिलाती है।