Viral News मनचाहा प्यार पाने का फार्मूला पूछने आए दो आशिकों ने बाबा को लूटा, लाखों के गहने, जेवर लेकर फरार

Viral News मनचाहा प्यार पाने का फार्मूला पूछने आए दो आशिकों ने बाबा को लूटा, लाखों के गहने, जेवर लेकर फरार


Viral News मनचाहा प्यार

रतनमणी डोभाल। Viral News मनचाहा प्यार
मनचाहा प्यार पाने का फार्मूला और नाराज गर्लफ्रेंड को मनाने का नुस्खा पूछने आए दो युवक ज्योतिषाचार्य को ही ठग कर फरार हो गए। दोनों ने नशीला पदार्थ ​पिलाकर बाबा के घर से लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चोरी कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हल पूछने आए और ऐसे ठग लिया
घटना कानपुर के गोविंद नगर की है। यहां तरुण शर्मा नाम के व्यक्ति ज्योतिष का काम करते हैं। कुछ दिन पहले दो युवक कृष्णा ठाकुर और कार्तिक परिवार नाम के युवक तरुण शर्मा से मिले और अपनी कुंडली दिखाते हुए नाराज गर्लफ्रेंड को मनाने का उपाय पूछने लगे। इसी बीच दोनों युवकों ने नशीला पेय पदार्थ पिलाकर बाबा को बेहोश कर दिया और घर में रखा सारा सामान चोरी करके लेगे। Viral News मनचाहा प्यार


तरुण शर्मा के मुताबिक लाखों रुपए के गहने और जेवरात चोरी किए गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवीफ फुटेज के सहारे युवकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। उधर तरुण शर्मा ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी लेकर चले गए।

loot 1
Share News