WhatsApp Image 2024 12 27 at 01.38.29

कलियर नगर पंचायत चुनाव:- अध्यक्ष पद के प्रतियाशी तय करना विधायक फुरकान कि बनी गले कि फान्स,

कलियर नगर पंचायत प्रत्याशी तय करना विधायक फुरकान की गले की फांस बनी

नाजिम त्यागी, अकरम प्रधान कांग्रेसियों में शुमार, शफक्कत ने अपनी चाची पर खेला अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का दांव, क्षेत्र में चर्चा

Ateeq sabri..

पिरान कलियर। नगर पंचायत पिरान कलियर चुनाव प्रत्याशी को लेकर एक बार फिर से फुरकान अहमद विधायक के गले की फांस बन गई है। यही नहीं बल्कि कलियर विधायक नगर पंचायत चेयरमैन प्रत्याशी को लेकर असमंजस में है। नगर पंचायत पद प्रत्याशी के आवेदन भी ठीकठाक आये हैं, तो वहीं पार्षदों ने भी अपना आवेदन कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रभारी एवं विधायक हाजी फुरकान अहमद को दिया है।

मजे की बात यह है कि पूर्व के चुनाव में फुरकान विधायक नगर पंचायत सीट को फ्री होल्ड पर छोड दिया था और अब उनके करीबी कार्यकर्ता फिर से दावेदारी कर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके है। कही एन वक्त पर विधायक हाजी फुरकान अहमद कलियर नगर पंचायत सीट को कहीं फिर होल्ड न छोड दें क्योकि आवेदन देनेवालों में अकरम प्रधान, नाजिम त्यागी, शफक्कत प्रधान की चाची चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुकी है। दिलचस्प बात यह है कि अगर कट्टर कांग्रेसी कार्यकर्ता की बात की जाये तो अकरम प्रधान व नाजिम त्यागी कांग्रेसियों में शुमार होते हैं और हमेशा ही कांग्रेस के रैली प्रदर्शन बड़े चुनाव में बढ़चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी हमेशा रखते है, तो वहीं शफक्कत प्रधान की बात की जाये तो भले ही उन्होने 5 साल तक अपने पिता शाखावत अली को चेयरमैन बनाकर क्षेत्र का तथाकथित विकास किया हो लेकिन कही न कही उनका विरोध भी देखने को कई वार्डों में मिल रहा है, ऐसे में क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है, इस बार शफ़क़त प्रधान के खिलाफ कई वार्डों में विरोध का माहौल देखने को मिल रहा है। ग्राउंड स्तर पर जो पूर्व में शफक्कत प्रधान का रूतबा व मान-
सम्मान था। कही न कहीं अब वह खत्म होता दिख रहा है। ऐसे में शफक्कत प्रधान को चुनाव में काफी दिक्कतें आ सकती है। यदि अकरम प्रधान की बात की जाये तो वह पूर्व में चुनाव लड़े थे और काफी कम अंतर से चुनाव हार गये थे। अब उन्होने 5 साल तक लगातार क्षेत्रवासियों की सेवा की है और कांग्रेस पार्टी से प्रर्बल दावेदारी कर टिकट मांग रहे है। वहीं कलियर के युवा होनहार, शिक्षित चेहरा अगर देखा जाये तो नाजिम त्यागी को उनके

5 साल के कार्यकाल व काम को नकारा नहीं जा सकता है क्याकि 5 साल तक सभासद रहते हुए उन्होंने क्षेत्र का भरपूर विकास किया और आसपास के वार्डों के गरीब, मजलूम लोगों की हमेशा मदद की।

मैडिकल कैम्प के साथ राज्य

सरकार की सभी योजनाओं का लाभ नाजिम त्यागी क्षेत्रवासियों को पहुंचाने का काम किया। अब कांग्रेस हाईकमान के साथ विधायक हाजी फुरकान को भी देखना चाहिए कि जिन लोगों ने काफी सालों से निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में बड़े से लेकर छोटे चुनाव में काम किया। ऐसे कार्यकर्ता को भी नगर पंचायत पिरान कलियर से प्रत्याशी बनाये। लेकिन यह तो आनेवाला समय ही बतायेगा कि फुरकान विधायक किस कार्यकर्ता को चुनाव लडाएंगे क्षेत्रवासियों की निगाहे अब फुरकान विधायक के फैसले आ टिकी है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *