कलियर:-मोबाईल लूट कर भागने वाला बदमाश पुलिस ने पकड़ा
अतीक साबरी:-
पिरान कलियर। कलियर पुलिस ने मोबाइल लूट के एक आरोपी को कुछ घण्टो में गिरफ्तार कर लिया है।जिसके पास से लूट का मोबाइल बरामद कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
मौजमपुर बिसौली बदायूं उत्तर प्रदेश निवासी शाहिद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था की वह बुधवार की देर शाम नए पुल पर अपने सैमसंग फोन से बात करते हुए जा रहा था। इसी दौरान एक युवक आया और उसका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गया है।शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक को नया पुल पीर गेब की दरगाह के पास वाली सड़क से लूट के मोबाइल समेत गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया तोहिद निवासी पिरान कलियर के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है। पकड़ने वाले टीम थानाध्यक्ष नोट सिंह भंडारी, एसआई नवीन नेगी,अलियास अली,तेजपाल सिंह शामिल रहे।
कलियर:- जायरीन का मोबाईल लूटने वाला लुटेरा पुलिस ने पकड़ा…
Share News
Average Rating