sex racket in jurs country in haridwar three girls rescued engineering student businessmen arrested

Sex Racket: खनन कारोबारी, इंजीनियरिंग का छात्र, व्यापारी गिरफ्तार, तीन लड़कियां आजाद कराई


रतनमणी डोभाल।
हरिद्वार के नामी टाउनशिप जुर्स कंट्री में रेड कर पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इसमें तीन लडकियों को आजाद कराया गया है। जबकि खनन कारोबारी, इंजीनियरिंग का छात्र और हरिद्वार के व्यापारी सहित दो दलालों को गिरफ्तार किया गया है। पूरा रैकेट सोशल प्लेटफार्म के जरिए चल रहा था और जुर्स कंट्री में किराए का मकान लेकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। sex racket in jurs country in haridwar three girls rescued engineering student businessmen arrested

————————————
कौन है खनन कारेाबारी और इंजीनियरिंग का छात्र और व्यापारी
ज्वालापुर पुलिस के अनुसार अनुज कुमार पुत्र सुभाष निवासी फतवा लक्सर खनन व्यवसायी है। जबकि योगेश पुत्र धर्म सिंह निवासी नसीरपुर कलां पथरी, हरिद्वार में चूडी आदि बेचता है। वहीं अभिषेक पुत्र विष्णु निवासी शाहपुर टांडा मजादा, लक्सर हरिद्वार के रामानंद इंस्टीट्यूट में इंजीनियरिंग कर रहा है। तीनों को रंगे हाथों पकडा गया है। मौके से कंडोम आदि बरामद किया गया है।

sex racket in jurs country in haridwar three girls rescued engineering student businessmen arrested
sex racket in jurs country in haridwar three girls rescued engineering student businessmen arrested

—————————————
दिल्ली और बंगाल के दलाल भी गिरफ्तार
वहीं दलालों में शुभांकर दत्त् निवासी जनकपुरी उत्तम नगर और अरुण कुमार निवासी पश्चिम बंगाल बतौर दलाल के तौर पर काम कर रहे थे। तीनो लडकियों को गरीबी और बेरोजगारी के कारण सेक्स रैकेट में धकेला गया था। पुलिस ने तीनों को आजाद कराया है। वहीं सोशल मीडिया के जरिए ग्राहकों को जुर्स कंट्री बुलाया जाता था।

Share News