Screenshot 20220325 125700 Google

हरिद्वार: भगवानपुर में दिनदहाड़े लूट, कंपनी कर्मचारी घायल

अतीक साबरी:-
ब्रेकिंग । भगवानपुर में थाने के निकट दिनदहाड़े बेखोफ़ बदमाशों ने कंपनी के कर्मचारी पर चाकू से हमला कर लाखों रुपए की रकम लूट ली। कर्मचारी बैंक से रुपए निकाल कर वापस जा रहा था। थाने के पास ओवरब्रिज पर यह वारदात हुई। दिनदहाड़े हुई वारदात से मौके पर हड़कंप मच गया ।आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की, लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल पाया है ।घायल को कर्मचारी प्रभाकर बोहरा( 45 ) को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी हालत गंभीर होते देख उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है । प्रभाकर माहाड़ी के पास स्थित टिबरीवाल कंपनी का कर्मचारी है ।इस मामले में पुलिस अधिकारियो ने बताया कि लूट की घटना हुई है। लेकिन कितनी रकम लूटी है। इसके बारे में भी पता नहीं चल पाया है। घायल से जानकारी होने के बाद ही कुछ कहा जाएगा ।बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास चल रहे हैं।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *