Maharana Pratap Jayanti will be celebrated as Shaurya Diwas in Haridwar

क्षत्रिय संगठन महाराणा प्रताप की जयंती शौर्य दिवस के रूप में मनाएंगे, बैठक में निर्णय

रतनमणी डोभाल।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष डॉक्टर एचके सिंह एवं क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों की पहल पर कनखल स्थित स्वयंवर पैलेस में हरिद्वार के सभी क्षत्रिय संगठनों की एक सामूहिक बैठक हुई। जिसमें में निर्णय लिया गया की 9 मई को शिरोमणि सम्राट महाराणा प्रताप जयंती शौर्य दिवस के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया जाए। बैठक की अध्यक्षता ठाकुर बलवंत सिंह चौहान ने की।


बैठक में डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान अध्यक्ष बीजेपी, श्रीमती संतोष चौहान पूर्व अध्यक्ष राज्य महिला आयोग, ठाकुर रविंद्र सिंह चौहान महामंत्री चौहान कल्याण महासभा, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सुरेश राजपूत, ठाकुर नेपाल सिंह चौहान, ठाकुर सतीश प्रधान, ठाकुर विजय तोमर, ठाकुर नरेंद्र सिंह राणा, ठाकुर हरि सिंह शेखावत, ठाकुर गोविंद सिंह बिष्ट, ठाकुर तेज सिंह प्रधान, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के ठाकुर रोहित चौहान, ठाकुर नंदियाल राणा, ठाकुर सचिन चौहान, ठाकुर भारत भूषण चौहान, ठाकुर श्रवण सिंह चौहान, ठाकुर सोमवीर सिंह पुंडीर, ठाकुर रामकरण सिंह, ठाकुर राजेंद्र चौहान, अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा राणा, एडवोकेट केपीएस चौहान, आदित्य चौहान, मनवीर सिंह राणा, ठाकुर सतीश राजपूत, ठाकुर सतीश चौहान, सर्वप्रिया गायक, नेत्रपाल सिंह चौहान, डायरेक्टर गन्ना समिति लक्सर आदि उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में प्रत्येक क्षत्रिय के लिए साफा अनिवार्य होगा साथ ही कार्यक्रम 9 मई को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा 3 मई तक घोषित कर दी जाएगी।

Share News
error: Content is protected !!