धर्मशाला का नाम बदलने को लेकर लोगों में नाराजगी, किया आंदोलन का ऐलान


प्रजापति समाज की धर्मशाला का नाम बदलने के मामले को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया है एक पक्ष का कहना है कि धर्मशाला का नाम कुम्हारन धर्मशाला से महार कुम्हार धर्मशाला किया गया है जिसमें आम लोगों की राय नहीं ली गई और यह पूरी तरीके से गैरकानूनी है। उन्होंने कहा कि पूर्व की स्थिति में ही नाम को कुम्हार धर्मशाला रखा जाए इस संबंध में प्रजापति समाज के जिम्मेदार लोगों से भी बात की गई है और जिम्मेदार लोगों ने आश्वासन दिया है कि इस बात को बैठकर सुलझा लिया जाएगा।

समाज के लोग जिनमे सत्यवीर सिंह प्रजापति एडवोकेट, इन्द्र बजरंगी मेरठ ,राजाराम प्रजापति, अरूण प्रजापति, श्रीमती संगीता प्रजापति, सोम प्रजापति, ओमप्रकाश प्रजापति,मागेंराम प्रजापति, राजेश पत्रकार ,रविन्द्र कुमार, रविकुमार, राजेश प्रजापति पंडित, अकित, सोहनपाल आदि सैकड़ो प्रजापति शामिल रहे ।
कुम्हारान धर्मशाला जवालापुर हरिद्वार के नाम परिवर्तन को लेकर भी चर्चा हुई और इसमे मा0 शोभाराम प्रजापति जी मन्त्री उत्तराखंड एव मा0 डा0 विनोद आर्य प्रजापति जी मन्त्री उत्तराखंड की फोन पर सभी के सामने बात हुई दोनो ने एक राय मसवरा कर कहा कि इस विवाद को पूर्व के नाम कुम्हारान धर्मशाला ही रखा जायेगा महार कुम्हार धर्मशाला नाम परिवर्तन कर मूल रजिस्टर्ड नाम 1927 वाला जो 1954 मे सोसाइटी रजिस्ट्रार मे रजिस्टेशन वाला नाम कुम्हारान धर्मशाला जवालापुर हरिद्वार ही रखे जाने की सहमति बना ली यह वार्ता दोनो मन्त्रियो के बीच हुई है ।।

Share News