Property in Haridwar भूपतवाला में अवैध निर्माण सील, एचआरडीए ने कर दी बड़ी कार्रवाई

Property in Haridwar भूपतवाला में अवैध निर्माण सील, एचआरडीए ने कर दी बड़ी कार्रवाई


Property in Haridwar हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने आज भूपतवाला क्षेत्र हरिद्वार में अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए सील कर दिया है। उल्लेखनीय है के स्वामी प्रकाशानंद द्वारा सत्यम विहार कॉलोनी भूपतवाला हरिद्वार में पूर्व स्वीकृत मानचित्र के विरुद्ध दो भूखंडों को मिला कर निर्माण किया जा रहा था।


जिसके विरूद्ध प्राधिकरण ने पहले दो भूखंडों और निर्माण करने पर धारा 27 के अधीन कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा विकास कार्य रोकने के आदेश भी निर्गत किये गए थे परन्तु अवैध निर्माणकर्ता ने निर्माण रोकने के बजाय निर्माण कार्य करना जारी रखा जिसके फलस्वरूप उक अवैध निर्माण को प्राधिकरण टीम ने आज सील कर दिया।

सील करने से पूर्व सील आदेश जारी किया गया। अवैध निर्माणकर्ता को हिदायत दी गयी है कि लगाई गई सील के साथ किसी प्रकार छेड़छाड़ नही करें अन्यथा आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।


गौरतलब है हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण निरंतर अवैध निर्माण और नक्शा पास किए बिना बनाए जा रहे भवनों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई कर रहा है। साथ ही लोगों से भी अपील की जा रही है। नक्शा या लेआउट स्वीकृत कराने के बाद ही निर्माण करें। साथ ही अवैध कॉलोनियों में निवेश ना करें।

Property in Haridwar

Property in Haridwar भूपतवाला में अवैध निर्माण सील, एचआरडीए ने कर दी बड़ी कार्रवाई
Property in Haridwar भूपतवाला में अवैध निर्माण सील, एचआरडीए ने कर दी बड़ी कार्रवाई
Share News