Property in Haridwar eight illegal colony seal case filed in Haridwar

हरिद्वार की इन आठ अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर, सील, मुकदमें, लोगों के करोड़ों फंसे


रतनमणी डोभाल/विकास कुमार।
अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बडी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने सील के बावजूद काम करने वाली आठ कॉलोनियों पर बुल्डोजर चला दिया। वहीं जिन जगह निर्माण हो गया था या निर्माण चल रहा था उनको दोबारा सील किया गया। यही नहीं प्रा​धिकरण ने इन आठ प्रोपर्टी डीलरों पर मुकदमा दर्ज भी कराने के लिए कार्रवाई शुरु कर दी है। प्राधिकरण अभी तक 150 से अधिक अवैध कॉलोनियों को सीज कर चुका है। जबकि 15 से अधिक प्रोपर्टी डीलरों में मुकदमें हो चुके हैं। Property in Haridwar eight illegal colony seal case filed in Haridwar HRDA

Read This also झटका: हरिद्वार में नहीं बनेंगे तीन नए शहर, इन जनपदों का नंबर आया, क्यों बाहर हुआ, प्रोपर्टी कारोबार में आई थी तेजी

——————————————
इन प्रोपर्टी डीलरों पर होंगे मुकदमें, ये हुई री—सील

सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार को ए०एस गुसाईं द्वारा बंदा न -3 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी, प्रदीप चौधरी द्वारा बंदा न -2 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी, बालम सिंह द्वारा सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी, अनुज त्यागी द्वारा बंदा न -5 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी, राव समसाद द्वारा बंदा न -5 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी, जसपाल पंवार द्वारा बंदा न -3 व 4 के मध्ये सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को एवं तीरथ गुप्ता व् सुनील सैनी द्वारा बंदा न -3 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को दोबारा सील किया गया, इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है।

Read This Also : सिडकुल पार्ट—2: खानपुर का काम लगभग पूरा, अब यहां भी बनेगा सिडकुल, जमीन चयनित

———————————
उपभोक्ताओं के करोड़ों फंसे
वहीं इन आठ अवैध कॉलोनियों में प्रोपर्टी खरीदने वाले लोगों के करोडों रुपए फंस गए हैं। अब ये ना तो यहां निर्माण कर सकते हैं और ना ही इनका नक्शा पास हो सकता है। वहीं कुछ उपभोक्ताओं ने प्रोपर्टी डीलरों से पैसे भी वापस मांगे हैं। कुछ पुलिस और न्यायालय की शरण में जाने की रणनीति बना रहे हैं।

Property in Haridwar eight illegal colony seal case filed in Haridwar
Property in Haridwar eight illegal colony seal case filed in Haridwar

Read This Also : लुटेरी हसीना: नामी डॉक्टर से दोस्ती कर घर बुलाया, कपड़े उतरते ही पड़ गया छापा, बना वीडियो, गिरफ्तार

Share News