Property for Sale in Haridwar housing project in Haridwar
Property for Sale in Haridwar हालांकि हरिद्वार में जमीनों के रेट आसमान छू रहे हैं लेकिन अभी भी कुछ इलाके ऐसे हैं जहां जमीन सस्ते दामों में मिल रही है। खासतौर पर गंगा किनारे आशियाना या फिर रिसार्ट बनाने के लिए जमीन उपलब्ध है। गंगा किनारे जमीन सस्ती क्यों है और क्या रिस्क है। इसके बारे में भी विस्तार से चर्चा करेंगे।
15 लाख रुपए बीघा में जमीन
हरिद्वार में लक्सर पट्टी पर स्थित गंगा किनारे गांवों में जमीन उपलब्ध है। यहां के गांव अजीतपुर, कटारपुर, बिशनपुर, जियोपोता ऐसे इलाके हैं जहां अभी भी 15 लाख रुपए तक जमीन उपलब्ध है। ये जमीनें रिसार्ट या फार्म हाउस के लिए अच्छी रहती है। गंगा किनारे का मनोरम दृश्य और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इन जगहों पर जमीन खरीदना फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
Property for Sale in Haridwar

क्यों जमीन सस्ती और क्या है खतरा
प्रोपर्टी एक्स्पर्ट सुनील अरोड़ा बताते हैं कि लक्सर पट्टी पर गंगा किनारे जमीन सस्ती होने का पहला कारण है कि सड़क से पहुंच जितनी दूर होती है जमीन उतनी ही सस्ती होती जाती है। इसके अलावा यहां पहुंच मार्ग आसान नहीं होता है। जिसके कारण कीमतों में कमी होती है।
क्या है खतरा
जमीन के सस्ता होने का एक कारण खतरा भी होता है। असल में प्रोपर्टी में निवेशक वहां निवेश करता है जहां रिस्क कम से कम हो और रिटर्न जल्द से जल्द मिले। गंगा किनारे पहला खतरा बाढ का रहता है। गंगा जब उफान पर होती है तो आस—पास के इलाकों को जलमग्न करती हुई चलती है। गंगा का वेग इतना होता है कि उसके आगे सारे तटबंध और सुरक्षा दीवारें कमजोर पड जाती है। दूसरा रिस्क ये है कि आबादी से दूर होने के कारण वन्यजीवों और दूसरे अन्य खतरे भी बने रहते हैं।