Property for Sale in Haridwar best property in Haridwar property in Haridwar housing project near Ganga river and Patanjali Yogapeeth Property near medical college
Property for Sale in Haridwar
Property for Sale in Haridwar हरिद्वार में पिछले कुछ समय में प्रोपर्टी कारोबार में तेजी आई है और लगातार यहां जमीनों के रेट आसमान छू रहे हैं। हरिद्वार में कुछ नए इलाके भी विकसित हो रहे है, जहां प्रोपर्टी खरीदना फायदे का सौदा साबित हो रहा है। वो कौन से इलाके हैं जहां आपके लिए प्रोपर्टी खरीदना फायदे का सौदा साबित हो सकता है, आइये जानते हैं।
इन तीन इलाकों में सबसे ज्यादा तेजी
हरिद्वार के जिन तीन इलाकों में सबसे ज्यादा विकास देखा जा रहा है। यहां हरिद्वार शहर के मुकाबले अभी जमीन भी सस्ती है और यहां रेट भी तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रोपर्टी एक्सपर्ट भारत तनेजा ने बताया कि हरिद्वार शहर की अगर बात करें तो ये पूरी तरह पैक हो चुका है।
हरिद्वार शहर, कनखल, ज्वालापुर में अब जगह नहीं बची है। ऐसे में बहादराबाद, श्यामपुर और लक्सर रोड पर नए पॉकेट बने हैं जहां आवासीय और व्यवसायिक इनवेस्टमेंट हो रहा है। इनमें कौन पहले पायदान पर है आइये जानते हैं। Property for Sale in Haridwar
बहादराबाद में रानीपुर झाल से बढेढी राजपुताना तक का एरिया
भारत तनेजा बताते हैं कि शहर अब ज्वलापुर से आगे बहादराबाद से होते हुए पतंजलि योगपीठ तक बढ़ रहा है। पतंजलि योगपीठ के कारण पहले से ही यहां रेट में तेजी थी, लेकिन रिंग रोड प्रोजेक्ट और सिडकुल से आसान कन्कटिविटी के कारण भी यहां नई कॉलोनियां कटी है और व्यवसायिक निवेश भी हुआ है।
बहादराबाद में सहारा लैंड पर अधिराज कुंज के आने के बाद यहां रिहायाशी कॉलोनियां बढ रही है। ऐसे में बहादराबाद के इन इलाकों में जमीनें खरीदना फायदे का सौदा है। यहां जमीनें अभी शहर के मुकाबले सस्ती हैं। Property for Sale in Haridwar
मेडिकल कॉलेज कनखल से पदार्था तक का एरिया
दूसरे नंबर पर कनखल में नगर निगम की जमीन पर बन रहे हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के आस पास का इलाका है। यहां भी बडे स्तर पर जमीनों की खरीद फरोख्त हो रही है। मेडिकल कॉलेज आने के बाद ये इलाका विकसित हो रहा है। यहां पहले से ही दर्जनों कॉलोनियां काटी गई है।
यहां भी प्रोपर्टी में निवेश करना अच्छा है। प्रोपर्टी एक्सपर्ट भारत तनेजा बताते हैं कि यहां गंगा किनारे जमीनें उपलब्ध है और यहां रिसार्ट कल्चर भी डेवलप हो रहा है। मेडिकल कॉलेज से लेकर पदार्था तक का इलाका काफी विकसित होने वाला है। Property for Sale in Haridwar
राजाजी पार्क के पास श्यामपुर वाला एरिया
वहीं हरिद्वार का जो तीसरा इलाका सबसे ज्यादा प्रोपर्टी निवेश के लिए अच्छा है वो है श्यामपुर गाजीवाला का इलाका। ये इलाका एक ओर राजाजी टाइगर रिजर्व से घिरा है जबकि दूसरा ओर गंगा नदी है। यहां भी रिसार्ट और होटल कल्चर डेवलेप हो रहा है।
यही नहीं यहां के शांत इलाकों में रहना लोग पसंद कर रहे हैं। इसलिए यहां प्रोपर्टी में ज्यादा निवेश हो रहा है। यही नहीं रिंग रोड बनने के इस मार्ग पर पहुंच भी आसान हो जाएगी। यहां भी आप अच्छे मुनाफे के लिए निवेश कर सकते हैं।Property for Sale in Haridwar
- Rishikul Ayurvedic College सौ वर्ष पुराने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में बनेगा 500 बैड का असपताल, प्रोपर्टी बाजार में जबरदस्त उछाल
- Property in Haridwar हरिद्वार में होटल सील, अवैध तरीके से किया जा रहा था निर्माण, हड़कंप
- Property in Haridwar भारत की सबसे अमीर म्यूजिक कंपनी के ट्रस्ट से हरिद्वार में धोखाधड़ी, 85 लाख रुपए ठगे
- Pod Taxi Car Project in Haridwar व्यापारी व अन्यों से आम सहमति बनाने का फरमान, चुनावी आहट में कांग्रेस ने आस्तीनें चढ़ाई
- Property in Haridwar हरिद्वार में जमीन घोटाला: उद्योग लगाने के लिए मिली जमीन कर दी प्लॉटिंग, किसी ने बना दिया आश्रम
Average Rating