SSP Haridwar Pramendra Dobhal दृष्टिबाधित सहित अन्य बच्चों से मिलने उनके पास पहुंचे

SSP Haridwar Pramendra Dobhal दृष्टिबाधित सहित अन्य बच्चों से मिलने उनके पास पहुंचे


SSP Haridwar Pramendra Dobhal Haridwar Police

गुरुवार को SSP Haridwar Pramendra Dobhal द्वारा दृष्टिबाधित बच्चों के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय सप्त ऋषि हरिद्वार में जाकर संचालक स्वामी स्वयमानंद व विद्यालय में अध्ययनरत करीब 500 बच्चों जिनमें 64 बच्चे दृष्टिबाधित हैंए से मुलाकात की।

इस दौरान मुक्त विद्यालय में अध्ययनरत छात्र.छात्राओं एवं सहयोगी प्रबंधन समिति के सदस्यों को छात्रों के सुरक्षा एवं यौनाचार रोकने के लिए बनाए गए कानूनों की जानकारी देते हुए अपने अधिकारों के लिए सजग रहने व अन्याय का विरोध करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

SSP Haridwar Pramendra Dobhal दृष्टिबाधित सहित अन्य बच्चों से मिलने उनके पास पहुंचे
SSP Haridwar Pramendra Dobhal दृष्टिबाधित सहित अन्य बच्चों से मिलने उनके पास पहुंचे

इस दौरान प्रभारी सिटी कोतवाली एवं अन्य पुलिस ऑफिसर द्वारा नन्हें बच्चों को मिष्ठान वितरित कर आत्मीय रूप से उनके और करीब आने की सफल कोशिश की गई।

Share News