MDDA Project in Dehradun
रतनमणी डोभाल। MDDA Project
देहरादून मसूरी के सभी होटलों, शापिंग मॉल और ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों की जांच के आदेश दिए गए हैं। अगले कुछ दिनों में टीमें प्रत्येक होटल और शापिंग मॉल व सोसायटियों की जांच कर रिपोर्ट देगी जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी। ये निर्णय मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने लिया है। इन सभी इमारतों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की गई है या नहीं, इसकी जांच की जानी। क्योंकि नई भवन निर्माण नीति के अनुसार रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था अनिवार्य है इसलिए अब इन सभी इमारतों की जांच की जानी है। MDDA Project
क्या बोले अफसर
प्राधिकरण उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी का कहना है कि नियमानुसार इस प्रकार के भवनों में वर्षा जल संरक्षण के उद्देश्य से रेन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक का प्राविधान आवश्यक है। इस हेतु उन्होंने समस्त सेक्टरों के अभियंताओं को निर्देशित किया है कि एक सघन अभियान चलाते हुये भवन निर्माणकर्ताओं को आवश्यक रूप से विनियमानुसार वर्षा जल भण्डारण का प्राविधान कराया जाना सुनिश्चित करें। यदि इसके पश्चात भी किसी भवन निर्माणकर्ता द्वारा प्राविधान नहीं किया जाता है तो उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित किया जाना सुनिश्चित करें। MDDA Project
रूफ टॉप पैनल का भी होगा सत्यापन
जिन भवन निर्माणकर्ताओं द्वारा स्वीकृत मानचित्र में रूफ टॉप पैनल का प्राविधान किया गया है निर्माण स्थल पर उसका भी सत्यापन किया जाएगा। इस सम्बन्ध में समस्त अभियंताओं को निर्देशित किया जाता है कि निर्माणकर्ता द्वारा मानचित्र में प्राविधानित रूफ टॉप पैनल का प्राविधान किया गया है अथवा नहीं। यदि नहीं किया गया है तो प्राविधान कराया जाना सुनिश्चित करें। यदि इसके पश्चात भी किसी भवन निर्माणकर्ता द्वारा प्राविधान नहीं किया जाता है तो उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित किया जाना सुनिश्चित करें।

- रुड़की में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन*
- Property in Haridwar जगजीतपुर जाएगा हरिद्वार बस अड्डा, रिंग रोड से जुड़ेगा, क्या—क्या होगा, लक्सर मार्ग पर प्रोपर्टी में जबरदस्त उछाल, मची होड़
- Property in Haridwar हरिद्वार–लक्सर—पुरकाजी नेशनल हाइवे होगा फोरलेन, प्रोपर्टी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, कहां बनेंगे फ्लाईओवर
- Property in Haridwar एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई फिर चला अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर, ये कॉलोनियों हुई ध्वस्त
- Property in Haridwar साठ बीघा की चार अवैध कॉलोनियों पर चला एचआरडीए का बुल्डोजर, भू—माफियाओं में हड़कंप