MDDA Project in Dehradun
रतनमणी डोभाल। MDDA Project
देहरादून मसूरी के सभी होटलों, शापिंग मॉल और ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों की जांच के आदेश दिए गए हैं। अगले कुछ दिनों में टीमें प्रत्येक होटल और शापिंग मॉल व सोसायटियों की जांच कर रिपोर्ट देगी जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी। ये निर्णय मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने लिया है। इन सभी इमारतों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की गई है या नहीं, इसकी जांच की जानी। क्योंकि नई भवन निर्माण नीति के अनुसार रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था अनिवार्य है इसलिए अब इन सभी इमारतों की जांच की जानी है। MDDA Project
क्या बोले अफसर
प्राधिकरण उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी का कहना है कि नियमानुसार इस प्रकार के भवनों में वर्षा जल संरक्षण के उद्देश्य से रेन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक का प्राविधान आवश्यक है। इस हेतु उन्होंने समस्त सेक्टरों के अभियंताओं को निर्देशित किया है कि एक सघन अभियान चलाते हुये भवन निर्माणकर्ताओं को आवश्यक रूप से विनियमानुसार वर्षा जल भण्डारण का प्राविधान कराया जाना सुनिश्चित करें। यदि इसके पश्चात भी किसी भवन निर्माणकर्ता द्वारा प्राविधान नहीं किया जाता है तो उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित किया जाना सुनिश्चित करें। MDDA Project
रूफ टॉप पैनल का भी होगा सत्यापन
जिन भवन निर्माणकर्ताओं द्वारा स्वीकृत मानचित्र में रूफ टॉप पैनल का प्राविधान किया गया है निर्माण स्थल पर उसका भी सत्यापन किया जाएगा। इस सम्बन्ध में समस्त अभियंताओं को निर्देशित किया जाता है कि निर्माणकर्ता द्वारा मानचित्र में प्राविधानित रूफ टॉप पैनल का प्राविधान किया गया है अथवा नहीं। यदि नहीं किया गया है तो प्राविधान कराया जाना सुनिश्चित करें। यदि इसके पश्चात भी किसी भवन निर्माणकर्ता द्वारा प्राविधान नहीं किया जाता है तो उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित किया जाना सुनिश्चित करें।

- DM Dehradun IAS Savin Bansal सड़क खोद कर छोड़ी, यूपीसीएल, जलसंस्थान, गेल के अफसरों पर एफआईआर, ठेकेदार ब्लेकलिस्ट भी हुए
- IAS Anshul Singh ग्रामीण क्षेत्रों में एचआरडीए बनाएगा स्पोर्ट्स स्टेडियम, हरिद्वार से निकलेंगे कोहली और बुमराह जैसे खिलाड़ी
- DM Dehradun IAS Savin Bansal मसूरी में हाईटेक शटल सेवा, Mussoorie Mall Road पर गोल्फ कार्ट का आनंद लेंगे पर्यटक, मसूरी में जाम से मुक्ति
- कुंभ मेला हरिद्वार 2027: हरिद्वार में आडिटोरियम और सांस्कृतिक केंद्र बनाने के निर्देश, हरिद्वार का होगा कायाकल्प
- IAS Anshul Singh HRDA Cricket Stadium में होगी राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता, हरिद्वार के लिए बड़ी उपलब्धि