हरिद्वार ।
किट्टी संचालक शिवांगी त्रिपाठी के खिलाफ महिलाओं ने पैसे मांगने के लिए हंगामा किया। भगत सिंह चौक पर महिलाओं ने शिवंगी को उस वक़्त घेर लिया जब वे मीडिया से बात करने पहुंची थी। इसके बाद वहां पोलिकर आ गई और शिवंगी को किसी तरह वहां से निकला। हालांकि शिवंगी का कहना है कि वो पैसे देने के लिए तैयार है और उन्हें चार महीने का समय चाइये।
देखें वीडियो
Share News