परवाज मीडिया ग्रुप की जानिब से मिलेगा आशिफ एकबाल को बेस्ट टीवी जर्नलिस्ट ( इनपुट एडिटर ) का अवार्ड

पत्रकारिता के क्षेत्र में दिग्गज पत्रकारों में शुमार होने वाले आशिफ एकबाल को आज बेस्ट टीवी जर्नलिस्ट / इनपुट एडिटर के अवार्ड से नवाजा जाएगा…

देश में उठते हुए हर मुद्दों पर सवाल उठाने के लिए तैयार रहने वाले आशिफ एकबाल अपनी एक अलग पहचान रखते हैं देश में बड़े बड़े दिग्गजों के इंटरव्यू के लिए विख्यात आशिफ एकबाल ने अभी हाल में सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति का पहला टीवी एक्सक्लूसिव इंटरव्यू करके मीडिया जगत में सनसनी फैला दी थी…आज आशिफ एकबाल की पहचान तेज तर्रार टीवी जर्नलिस्ट में होती है कई सारे अवार्ड से सम्मानित हो चुके आशिफ एकबाल को आज फिर सम्मान से नवाजा जा रहा है…

परवाज मीडिया ग्रुप के चेयरमैन शमीम अहमद ने जानकारी दी की परवाज मीडिया ग्रुप के अवार्ड चयन समिति की ओर से आशिफ एकबाल का नाम चयनसमिति ने सबसे पहले रैंक पर रक्खा…

परवाज मीडिया ग्रुप का ये सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड है जो कई सालों से पत्रकारिता जगत फिल्म जगत के राजनीतिक जगत के लोगों को सम्मानित करता आया है इस साल ये प्रतिष्ठित अवार्ड को और विस्तार रूप दिया गया है…

Share News
error: Content is protected !!