Actress Urvashi Rautela Meet India’s highest-paid actress, returned Miss India crown, rejected many big films, now earns Rs 1 crore per minute
बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और बेहतरीन स्टाइल के लिए फेमस बॉलीवुड Actress Urvashi Rautela भारत की सबसे महंगी अदाकारा बन गई हैं। हाल ही में उन्होंने तीन मिनट के आइटम सांग के लिए तीन करोड़ रुपए चार्ज किए। यही नहीं जल्द ही वो साउथ की बड़ी फिल्म में आइटम साँग करती हुई भी नजर आएंगी। उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं और उनके भारत सहित दुनिया भर में करोड़ों चाहने वाले हैं।
आइटम सांग से दिलों पर किया राज Actress Urvashi Rautela
उर्वशी रौतेला ने बहुत कम उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमा लिया था। इसके बाद वो फिल्मों में आई और हाल ही में उनके आइटम साँग ने धूम मचा दी। उर्वशी दो फिल्मों में आइटम साँग कर चुकी हैं। अब दक्षिण भारत की एक नई फिल्म में उन्हें Item Song का मौका मिला, जिसमें उन्होंने तीन मिनट के लिए स्क्रीन पर दिखने के तीन करोड़ रुपए चार्ज किए। इस हिसाब से वो फिलहाल भारत की सबसे महंगी अदाकारा बन गई हैं, जो एक मिनट स्क्रीन पर दिखने के लिए एक करोड़ रुपए लेती हैं।
Actress Urvashi Rautela
हरिद्वार में जन्मी हैं Actress Urvashi Rautela
उर्वशी रौतेला उत्तराखण्ड की राजपूत परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनका जन्म हरिद्वार में हुआ था। स्कूलिंग करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग का रुख किया और 2012 में उन्होंने मिस यूनिवर्स क्राउन जीत कर सबको चौंका दिया। लेकिन यहां उनके साथ एक विवाद खड़ा हो गया, क्योंकि प्रतियोगिता के समय उनकी उम्र 18 साल पूरी नहीं हुई थी और इस कारण उन्होंने खिताब छोड दिया। जिसके बाद पहली उप विजेता शिल्पा सिंह की ताजपोशी की गई, लेकिन उर्वशी रौतेला की खूबसूरती ने सबका चकित कर दिया जिसके बाद वो लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं।
Average Rating