actress model arrested in high profile sex racket

फेमस मॉडल हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट में गिरफ्तार, साथी मॉडल भी गिरफ्तार, सेक्स रैकेट चलाने का आरोप

विकास कुमार।
मायानगरी मुंबई में देश भर से अपने सपनों को पूरा करने के लिए लड़कियां मुंबई आती है। लेकिन कई के सपने पूरे होते हैं जबकि कुछ के अधूरे रह जाते हैं। वही अपने सपने को पूरा करने के चक्कर में कई लड़कियां गलत रास्तों पर चली जाती है और अपना कैरियर बर्बाद कर लेती हैं। इसी तरह का एक मामला सामने आया है जिसमें हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में कई फिल्मों में काम कर चुकी और जानी-मानी मॉडल को गिरफ्तार किया गया है। मॉडल पर आरोप है कि वह फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने आए कहीं लड़कियों को इस जिस्मफरोशी के धंधे में प्रयोग कर रही थी और खुद इस नेटवर्क को हैंडल कर रही थी। आरोपी मॉडल के साथ एक और स्ट्रगलिंग मॉडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। actress model arrested in high profile sex racket

———————————————
पांच सितारा होटल में पडी थी रेड
हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह का मामला सामने आया इससे पहले भी कही जाने वाली एक्ट्रेस और मॉडल सेक्स रैकेट के आरोप में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस ने एक पांच सितारा होटल में रेड मारते हुए मॉडल अमृता धनोआ और उसकी साथी ऋृचा सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। हालांकि यह मामला पुराना है।लेकिन यह हमें बताने के लिए काफी है कि किस तरीके से चकाचौंध की मायानगरी में जानी-मानी एक्ट्रेस और मॉडल जिस्मफरोशी के धंधे में फंस जाती हैं और अपना कैरियर बर्बाद कर लेते हैं।

actress model arrested in high profile sex racket
actress model arrested in high profile sex racket
Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *