Woman fight viral video
ब्यूरो। Woman fight viral video भारतीय जनता पार्टी के महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में मारपीट हो गई। महिला कार्यकर्ताओं के दो गुटों में झडप हुई। जिसमें दोनों ओर की महिलाएं एक दूसरे से मारपीट करती हुई नजर आ रही है। वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद समाजवादी पार्टी व अन्य दलों ने भाजपा की चुटकी ली है।
क्या है पूरा मामला
वीडियो यूपी के जालौन का बताया जा रहा है जहां भाजपा ने नारी शक्ति वंदन सम्मेलन बुलाया था। लेकिन कार्यक्रम में सडक पर ही महिला कार्यकर्ता आपस में उलझ गई। वीडियो में महिलाएं एक दूसरे से मारपीट करती हुई और बाल खींचते हुए नजर आ रही है।
समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी इसका वीडियो वायरल किया है और भाजपा पर तंज कसा है। महिलाओं को जागरुक करने के इरादे से ये सम्मेलन बुलाया गया था लेकिन कार्यक्रम शुरु होते ही विवाद हो गया जिससे सडक पर जाम लग गया और लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे।
- Nagar Nigam Haridwar दो वरिष्ठ पत्रकारों की पत्नियों में हो सकती है मेयर की महाजंग, भाजपा—कांग्रेस से पत्रकारों की दावेदारी
- Haridwar Police ऋषिकेश के बाद हरिद्वार में बनाई अश्लील रील, कलियर के पति पत्नी सहित दिल्ली की युवती गिरफ्तार
- Haridwar Nagar Nigam नेताओं के सपने चकनाचूर, महिला ओबीसी हुई हरिद्वार नगर निगम सीट
- SIDCUL Haridwar प्रेमी ने प्रेमिका का कर दिया सौदा, दस हजार में मंदबुद्धि से करा दी शादी, बहला कर ले गया था
- Dehradun Murder Case गर्भवती पत्नी के लिए किराए पर कमरा देखने गया, बुजुर्ग को देख मन डोला, कर दी हत्या
Average Rating