दो लड़कियों सहित तीन छात्र गंगा में डूबे, ऐसे हुआ हादसा

शेयर करें !

विकास कुमार।

मुंबई से ऋषिकेश घूमने आए 5 छात्रों में से 3 की गंगा में डूबने से मौत हो गई। इनमें 2 लड़कियां भी शामिल है घटना बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे तपोवन घाट पर हुई जहां गंगा में नहाते हुए एक लड़की का पैर फिसल गया और उसे बचाने के लिए उसके दो अन्य साथी भी डूब गए। पुलिस शवों को तलाशने का प्रयास कर रही है। लेकिन भारी बारिश के कारण उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। मुनिकीरेती थाना पर प्रभारी कमल मोहन सिंह भंडारी ने बताया कि गंगा व्यू होटल ,लक्ष्मण झूला रोड तपोवन मुनिकीरेती के पास से तीन व्यक्ति जिसमें दो लड़कियां वह एक लड़का है,गंगा जी में नहाते समय गंगा की तेज धारा में बहने की सूचना मिली । घटना की जानकारी करने पर मुंबई से तीन लड़कियों तथा दो लड़कों का ग्रुप उत्तराखंड घूमने आए थे ,जो तपोवन में गंगा व्यू होटल में ठहरे थे। वही सभी छात्र अच्छे परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। जिनमें से एक मधुश्री खुरसांगे के पिता प्रभाकर ख़ुरसंगे मुंबई में राजनीति में है और बीएमसी में कॉरपोरेटर बताए जा रहे हैं। हालांकि वो किस राजनीतिक दल से जुड़े हैं ये अभी नही पता चल पाया हैं। 

बहे व्यक्तियों के साथी (1)करण मिश्रा पुत्र श्री परेश मिश्रा निवासी f-104 orchid suburdia न्यू लिंक रोड कांदिवली वेस्ट मुंबई- 47 उम्र 20 वर्ष तथा (2)निशा गोस्वामी पुत्री श्री उमेश गोस्वामी निवासी 1406 बिल्डिंग नंबर 2 आकृति अपटाउन मीरा रोड ईस्ट मुंबई द्वारा पूछने पर बताया कि हम लोग दिनांक 1 अगस्त 2021 को तपोवन मुनी की रेती घूमने आए थे तथा गंगा व्यू कॉटेज तपोवन में रुके हुए थे ,आज दिनांक 04/08/2021 को हम लोग नदी किनारे घूमने व नहाने के लिए होटल गंगा व्यू से नदी की तरफ वाले गेट से जंप लगा कर नदी किनारे पहुंचे तथा हम लोग नदी किनारे डुबकी लगाने लगे हमारे साथ के (2)मेलरॉय डांटे, (2)अपूर्वा केलकर व(3) मधुश्री खुरसांगे नदी के किनारे से थोड़ा और आगे नदी में डुबकी लगाने चले गए ,अचानक उसमें से एक लड़की का पैर फिसलने के कारण वह लोग उसको बचाने गए और नदी के तेज बहाव में वह तीनों हमारे साथी बह गए।मौके पर जल पुलिस,फ्लड कंपनी व एसडीआरएफ तथा स्थानीय पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सर्च अभियान जारी है।

IMG 20210804 WA0037


घटना में नदी की तेज बहाव में बहने वाले दो लड़कियां एक लड़के का विवरण इस प्रकार है 1-मेलरॉय डांटे पुत्र श्री रोबट डांटे निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई 66 उम्र 21 वर्ष 2-अपूर्वा केलकर पुत्री श्री हेमंत केलकर निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई-66 उम्र 21 वर्ष 3-मधुश्री खुरसांगे पुत्री श्री प्रभाकर खुरसांगे निवासी 703 बुरुनाली बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई-66 उम्र 21 वर्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *