sonali phogat latest before death video surfaced two arrested

भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की मौत से पहले का वीडियो सामने आया, खुले कई राज, देखें वीडियो

शेयर करें !

विकास कुमार/अतीक साबरी।
भाजपा नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत का खुलासा करते हुए गोवा पुलिस ने सोनाली के पीएम सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने गोवा के रिजार्ट में सोनाली को ड्रिंक में कोई केमिकल दिया और बाद में जब वो चलने लायक नहीं रही तो उन्हें बाथरूम में ले जाया गया, वहां दोनों ने दो घंटे सोनाली के साथ क्या किया इसके बारे में दोनों ने कोई राज नहीं खोला है। वहीं ड्रिंक में केमिकल मिलाने और लडखडाते हुए सोनाली फोगाट को सुधीर सांगवान के ले जाते हुए सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।


ये वीडियो सोनाली फोगाट की हत्या के बारे में कई राज खेाल रहा है जिसमें सोनाली होश में नहीं दिख रही है और उन्हें सुधीर पकड कर ले जा रहा है। गौरतलब है कि सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने सुधीर और सुखविंदर पर सोनाली का रेप कर अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सोनाली के शरीर पर चेाटों के निशाना आए थे। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया था। #Sonaliphogatmurdercase

Read this also : भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट को नशा देकर किया रेप, वीडियो बनाकर कर रहे थे ब्लैकमेल, हत्या की एफआईआर

खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *