विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
हरिद्वार के बड़े संत महामंडलेश्वर आशुतोष प्रखर महाराज पर रेप जैसे संगीन आरोप लगाने वाले कानपुर के कारोबारी परिवार की बेटी ही अब उनके खिलाफ खडी हो गई है। कारोबारी ने आरोप लगाया था कि दीक्षा देने के बहाने उनकी बेटी को बंधक बनाकर रखा गया है और उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। इस मामले में कानपुर पुलिस ने महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। लेकिन, कारोबारी ने जिस बेटी को बंधक बनाने का आरोप लगाया था, वो बेटी ही बुधवार को पत्रकारों के सामने आई और उसने अपने माता—पिता पर ही गंभीर आरोप लगा दिए। यही नहीं उसे सीधे तौर पर अपने माता—पिता को जेल भिजवाने की बात भी कह दी। pupil of Swami Ashutosh Prakhar Maharaj came in support in rape case Kanpur businessman
——————————
स्निग्धा अग्रवाल से बनी साध्वी चिदानंदमयी
साध्वी चिदानंदमयी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि करीब दो साल पहले उन्होंने संन्यास ले लिया था। स्वामी आशुतोष प्रखर महाराज को अपना गुरु माना था। इस संबंध में एक शपथ पत्र भी दिया गया था। जिसके बाद वो छह माह अपने घर पर ही रही और संन्यास लेने को लेकर उनके माता—पिता के बीच काफी विवाद भी हुआ। जब माता—पिता नहीं माने तो वो खुद मुझे हरिद्वार आश्रम में स्वामी प्रखर महाराज के पास छोड गए थे। लेकिन बाद में किन्हीं षड़यंत्रकारियों के साथ मिलकर अब वो मेरे जरिए मेरे गुरु स्वामी आशुतोष प्रखर महाराज को निशाना बना रहे हैं और उनके खिलाफ झूठा मुकदमा लिखवाया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में इस शिकायत के मामले में एफआर लग चुकी है। लेकिन अब दोबारा से फिर से मुकदमा लिखवाया गया है। उन्होंने कहा कि मैं बालिग हूं और मैंने अपनी मर्जी से संन्यास का रास्ता चुना है। अगर मेरे माता—पिता नहीं माने तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और ऐसे लोगों को जेल भिजवाया जाएगा। pupil of Swami Ashutosh Prakhar Maharaj came in support in rape case Kanpur businessman
- HRDA Sports Complex से कुंभनगरी हरिद्वार को मिलेगी खेल नगरी की नई पहचान, बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी
- test
- Nagar Nigam Haridwar किसने तोड़ा हरिद्वार मेयर का सपना, किस नेता पर उठ रहे सवाल, क्या कहते हैं वरिष्ठ पत्रकार
- कलियर:-मूलभूत सुविधाएं भी नहीं:नगर पंचायत बनने के बाद भी कस्बावासियो को नहीं मिलीं सुविधाएं
- Nagar Nigam Haridwar दो वरिष्ठ पत्रकारों की पत्नियों में हो सकती है मेयर की महाजंग, भाजपा—कांग्रेस से पत्रकारों की दावेदारी
Average Rating