विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
हरिद्वार के बड़े संत महामंडलेश्वर आशुतोष प्रखर महाराज पर रेप जैसे संगीन आरोप लगाने वाले कानपुर के कारोबारी परिवार की बेटी ही अब उनके खिलाफ खडी हो गई है। कारोबारी ने आरोप लगाया था कि दीक्षा देने के बहाने उनकी बेटी को बंधक बनाकर रखा गया है और उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। इस मामले में कानपुर पुलिस ने महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। लेकिन, कारोबारी ने जिस बेटी को बंधक बनाने का आरोप लगाया था, वो बेटी ही बुधवार को पत्रकारों के सामने आई और उसने अपने माता—पिता पर ही गंभीर आरोप लगा दिए। यही नहीं उसे सीधे तौर पर अपने माता—पिता को जेल भिजवाने की बात भी कह दी। pupil of Swami Ashutosh Prakhar Maharaj came in support in rape case Kanpur businessman
——————————
स्निग्धा अग्रवाल से बनी साध्वी चिदानंदमयी
साध्वी चिदानंदमयी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि करीब दो साल पहले उन्होंने संन्यास ले लिया था। स्वामी आशुतोष प्रखर महाराज को अपना गुरु माना था। इस संबंध में एक शपथ पत्र भी दिया गया था। जिसके बाद वो छह माह अपने घर पर ही रही और संन्यास लेने को लेकर उनके माता—पिता के बीच काफी विवाद भी हुआ। जब माता—पिता नहीं माने तो वो खुद मुझे हरिद्वार आश्रम में स्वामी प्रखर महाराज के पास छोड गए थे। लेकिन बाद में किन्हीं षड़यंत्रकारियों के साथ मिलकर अब वो मेरे जरिए मेरे गुरु स्वामी आशुतोष प्रखर महाराज को निशाना बना रहे हैं और उनके खिलाफ झूठा मुकदमा लिखवाया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में इस शिकायत के मामले में एफआर लग चुकी है। लेकिन अब दोबारा से फिर से मुकदमा लिखवाया गया है। उन्होंने कहा कि मैं बालिग हूं और मैंने अपनी मर्जी से संन्यास का रास्ता चुना है। अगर मेरे माता—पिता नहीं माने तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और ऐसे लोगों को जेल भिजवाया जाएगा। pupil of Swami Ashutosh Prakhar Maharaj came in support in rape case Kanpur businessman
- Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था
- IAS Nandan Kumar मूसलाधार बारिश नहीं डिगा पाई निगम के अफसरों का हौंसला, जलभराव प्रभावित इलाकों में त्वरित एक्शन
- हरिद्वार में पंजाब के जूनियर इंजीनियर ने आग लगाकर की आत्महत्या, पिता हैं प्रिंसिपल, भाई कर रहा एमबीबीएस
- SSP Haridwar Pramendra Dobal की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस ने बदमाशों को सीधे ललकारा, हुए सबसे ज्यादा एनकांउटर, दो नामी बदमाश भी मारे गए
- Pentagon Mall Spa Center Sex Racket, शामली, बिजनौर, हरियाणा की लड़कियां गिरफ्तार, नौकरी की तलाश में आई जिस्मफरोशी करने लगी, देखें वीडियो