Anti Corruption महिला सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, सॉरी कहते हुए रोने लगी

Anti Corruption महिला सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, सॉरी कहते हुए रोने लगी

महिला सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार

K.D.। महिला सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार
मारपीट के मुकदमे में गिरफ्तारी ना करने और धारा कम करने के एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए महिला सब—इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि महिला ने 25 हजार रुपए की डिमांड की थी और शुरुआती किस्त पांच हजार रुपए की लेते हुए एंटी करप्शन यूनिट ने महिला सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला
भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश ने जानकारी देते हुए बताया कि मुरादाबाद के डिलारी थाने में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर पिंकी शर्मा ने शिकायकर्ता से 25 हजार रुपए मांगे थे। मारपीट के एक मुकदमें में गिरफ्तारी ना करने और मुकदमे में लगी अन्य धाराओं को कम करने के लिए ये मांग की गई थी।


शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन से की जिसके बाद मामले की जांच कर ट्रैप बिछाया गया। पहली किस्त के पांच हजार रुपए लेते हुए महिला सब इंस्पेक्टर पिंकी शर्मा रंगे हाथों गिरफ्तार कर ली गई। ये रिश्वत थाने के अंदर ही ली जा रही थी। पिंकी शर्मा के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। महिला सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार

Anti Corruption महिला सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, सॉरी कहते हुए रोने लगी
Anti Corruption महिला सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, सॉरी कहते हुए रोने लगी


उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार निवारण संगठन लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कार्रवाई कर रहा है। कुछ समय पहले एक अन्य सब इंस्पेक्टर केा भी इसी तरह ट्रैप बिछाकर गिरफ्तार किया गया था।

Read This Also: यूपी पुलिस के अफसर के बेटे ने मां की हत्या की, देहरादून में रहता था परिवार

राजस्व लेखपाल भी रिश्वत लेते दबोचा गया
वहीं वाराणसी के पिंडरा तहसली में तैनात राजस्व लेखपाल विकास गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया है। विकास गुप्ता को बीस हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की ओर से बताया गया कि विकास गुप्ता अवैध निर्माण को रोकने हेतू सीमांकन कर रिपोर्ट लगाने के एवज में पीडित से पैसे मांग रहा था।

Read this also : असली सोने की पहचान कैसे करें, 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने में क्या अंतर है, Hallmark gold क्या है

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *