IMG 20170826 WA0017

हरिद्वार में सेक्स रैकेट का खुलासा, मेरठ और बिजनौर की लडकियां बरामद

अतीक साबरी।
हरिद्वार जनपद के पिरान कलियर में एक बार फिर सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लडकियों सहित सेक्स रैकेट संचालक को गिरफ्तार किया है। दोनों लडकियों को बाहर से लाया गया था। एक लडकी मेरठ की बताई जा रही है जबकि दूसरी लडकी बिजनौर की है। दोनेां को हाल ही में लाया गया था।
थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि स्टार गेस्ट हाउस में छापा मारा गया। अमजद उर्फ मोनू जो कि संचालक बताया जा रहा है और दिलशान उर्फ शौकीन को गिरफ्तार किया गया है। जबकि आपत्तिजनक स्थिति में दो लडकियों को भी बरामद किया गया है। दोनों लडकियों ने बताया कि वो मजबूरी में इस धंधे में धकेल दी गई। एक लडकी बिजनौर की है जबकि दूसरी मेरठ की हैं। इन दोनों को एक सप्ताह के लिए लाया गया था। ग्राहक लाने का काम अमजद करता था। केस दर्ज करने के बाद चारों का चालान कर दिया गया है।
इससे पहले भी कलियर में सेक्स रैकेट पकडे जा चुके हैं। ये पांचवा केस है जब कलियर में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *