विकास कुमार।
नशे के खिलाफ बडी कार्रवाई करते हुए उधम सिंह नगर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की बहन को स्मैक व नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। हिस्ट्रीशीटर छह माह पहले ही गिरफ्तार हो चुका था। जिसके बाद उसकी बहन ही सारा धंधा संभाल रही थी। पुलिस को इस रैकेट के कई अन्य लोगों के बारे में भी पता लगा है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिए गए हैं। sister of notorious criminal arrested with smack in uttarakhand
रुद्रपुर पुलिस ने चैकिंक के दौरान गुरुनानक डिग्री कॉलोज प्रीत बिहार रुद्रपुर के पास से तोष कौर पत्नी गुरनाम सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम गिधौर नानकमत्ता हाल निवासी प्रीत बिहार कालोनी रम्पुरा थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्ता के कब्जे से कुल 51.10 ग्राम अवैध स्मैक व स्मैक से कमाएं 40320/- रु0 नगद बरामद किये।

——————————————
भाई की गिरफ्तारी के बाद संभाला धंधा
पूछताछ में महिला तस्कर ने बताया कि बताया गया कि वह नानकमत्ता थाने के हिस्ट्री सीटर तारा सिंह की बहन है तथा नानकमत्ता के ही ग्राम गिधौर निवासी लाली, कंक्की व उनके नौकर कुल्वन्त उर्फ कन्तू से 2000/- रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से स्मैक व काला बूटा गिधौर निवासी बिट्टू से नशे के इंजैक्शन लाकर जीरो बन्दा नानकमत्ता व रुद्रपुर के प्रीत बिहार क्षेत्र में बेचती है। नानकमत्ता पुलिस द्वारा लगभग 06 माह पूर्व तारा सिंह को अवैध स्मैक व नशे के इंजैक्शनों के साथ गिरफ्तार किया था वह तब से जेल में है और तारा सिंह का कारोबार उसकी बहन तोष कौर द्वारा किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्ता तोष कौर उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रपुर 290/2022 धारा 08/21/29 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
- हसीन दिलरुबा के इश्क़ में फंसा कर हरिद्वार के युवक का अपहरण, छह लाख मांगे, दो गिरफ्तार
- एम्स में एमबीबीएस के छात्र ने छठी मंजिल से कूदकर दी जान, ये था आत्महत्या का कारण
- कर्नल के जाने के बाद आप में घमासान, अब इस नेता को लेकर हुए बागावत तेज
- बुग्गावाला: चरस की तस्करी करने जा रहे युवक को दबोचा,मुकदमा दर्ज
- हरिद्वार में घुसे शातिर चोर: सिपाही पर हमला कर बदमाशोंं को छुड़ाया, की कई वारदात