Haridwar Viral News : मां—बेटी ने की आत्महत्या, शुरुआती जांच में ये कारण आया सामने

Haridwar Viral News : मां—बेटी ने की आत्महत्या, शुरुआती जांच में ये कारण आया सामने

शेयर करें !

Haridwar Viral News हरिद्वार के श्यामपुर स्थित गैंडीखाता क्षेत्र में मां—बेटी ने आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार सुबह की है। पुलिस के मुताबिक रोहताश सैनी नौगांव की पत्नी विमला देवी और बेटी काजल ने फांसी लगा ली। रोहताश और उनका बेटा काम पर थे, जबकि बेटे की बहू बच्चे को स्कूल छोडने गई थी। पडोसियों ने दरवाजा खोलकर दोनों के शवों को नीचे उतारा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Haridwar Viral News

Haridwar Viral News : मां—बेटी ने की आत्महत्या, शुरुआती जांच में ये कारण आया सामने
Haridwar Viral News : मां—बेटी ने की आत्महत्या, शुरुआती जांच में ये कारण आया सामने

क्या कारण आया सामने
श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि काजल काफी समय से बीमार चल रही थी और कुछ मानसिक अवसाद की दवाईयां भी ले रही थी। काजल का अपनी मां विमला देवी से काफी लगाव था और दोनों आपस में ही समय बिताती थी। हालांकि अभी गृह क्लेश की बात परिजनों ने नहीं बताई है। लेकिन सुबह दोनों ने अचानक फांसी लगा ली। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *