अतीक साबरी:–पीरान कलियर:- वार्ड नंबर 01 निर्दलीयप्रतियाशी प्रवेज मलिक बड़ी जीत की और बढ़ रहेहै, प्रवेज मलिक ने बताया की उनका चुनाव चिन्ह कुल्हाड़ी है, और व वार्ड न 01 वार्ड का चुनाव लड़ रहै है,इस बार वार्ड नंबर 01 मे हर मतदाता की जुबान पर कुल्हाड़ी है, इसलिए उनकी भारी मतो से अल्लाह और उसके रसूल के सदके मे बहुत बड़ी जीत होने जा रही है, उन्होंने बताया की काफ़ी समय वो लोगो के जनहित के कार्य किए है जरूरत मंदो तक विकास कार्य पहुंचाए है, जिस कारण कोई भी वार्ड मे प्रतियाशी उनके मुकाबले मे नहीं है मिलन सार व्यवहार होने के कारण हर मतदाता की पहली पसंद प्रवेज मलिक ही है जिसके चलते इस बार उनकी अल्लाह और उनके हबीब के सदके मे बड़ी जीत हो रही है उन्होंने कहा की चुनाव जितने पर वार्ड मे किसी भी तरह की कोई दिक्क़त पेश नहीं आने दी जाएगी!
