Dehradun Police पिता से विवाद में पड़ोसियों ने 11 साल के मासूम को मार डाला, पिता को सिखाने चाहते थे सबक

Dehradun Police पिता से विवाद में पड़ोसियों ने 11 साल के मासूम को मार डाला, पिता को सिखाने चाहते थे सबक

शेयर करें !

Dehradun Police देहरादून में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। पिता से हुए विवाद में पड़ोसियों ने 11 साल के मासूम का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि बच्चे से पिता से पूर्व में विवाद हुआ था और पिता को सबक सिखाने के लिए उन्होंने बच्चे की हत्या की और उसे जंगल में ले जाकर मार दिया।

क्या था मामला

Dehradun Police थाना सेलाकुई पर वादी श्री इरफान पुत्र निसार, निवासी धामपुर, बिजनौर हाल निवासी पीठ वाली गली, सेलाकुई के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनके पुत्र अरमान, उम्र 11 वर्ष घर से बिना बताए कही चले गया है, जिसको काफी ढूंढने का प्रयास किया, परन्तु वह नही मिला। प्राप्त तहरीर पर थाना सेलाकुई में तत्काल संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

Dehradun Police

पिता से विवाद में पड़ोसियों ने 11 साल के मासूम को मार डाला, पिता को सिखाने चाहते थे सबक
पिता से विवाद में पड़ोसियों ने 11 साल के मासूम को मार डाला, पिता को सिखाने चाहते थे सबक

पूछताछ में क्या बताया
पूछताछ में अभियुक्त अरबाज द्वारा बताया गया कि वह सेलाकुई क्षेत्र में ही मजदूरी का कार्य करता है तथा मृतक बच्चे के पिता और वह आस-पडोस के गांव के रहने वाले है, जिस कारण उनकी अच्छी जान-पहचान थी। पूर्व में अभियुक्त का किसी बात को लेकर मृतक बच्चे के पिता से विवाद हो गया था, जिस पर बच्चे के पिता को डराने के उद्देश्य से दिनांक 11-01-2025 को अभियुक्त अपने एक अन्य साथी सोहेल के साथ उक्त बालक को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। इस दौरान दोनों अभियुक्तो ने शराब पी तथा बच्चे को सुद्वोवाला के जंगल में ले जाने के बाद बच्चे द्वारा शोर मचाने तथा पहचाने के डर से दोनो अभियुक्तों द्वारा नशे में बच्चे का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी तथा शव को जंगल में छोडकर वापस अपने घर आ गये। घटना के बाद पकड़े जाने के डर से अभियुक्त बच्चे के परिजनो के साथ मिलकर बच्चे की तलाश में उनके साथ इधर-उधर घूमने लगे, जिससे कोई उन पर शक न कर सकें।

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

1-अरबाज खान पुत्र महबूब, निवासी ग्राम ठाठ, थाना धामपुर, जनपद बिजनौर, उत्तरप्रदेश, हाल निवासी जमनपुर, सेलाकुई
2-सोहेल उर्फ अरबाज पुत्र हसन, निवासी ग्राम सेटल, थाना हबीबगंज, जनपद बरेली, उत्तरप्रदेश, हाल निवासी जमनपुर, सेलाकुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *