electrohomeopathy doctors meet in haridwar

इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक डॉक्टरों ने बताए पैथी के अचूक फायदे, स्थापना दिवस पर हुई चर्चा


तनवीर अली।
इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन का 30वां स्थापना दिवस समारोह आर्य नगर चैक स्थित होटल में मनाया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथी उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा सुशील बलूनी तथा विशिष्ट अतिथी बीईएचएम के चेयरमैन डा.एमएच इदरिसी, डा.डीके पाल, डा.त्रिदीप गुहा, डा.निलेश थावरे, डा.राजेश वर्मा, डा.एमके बादी, डा.वीएल अलखानिया, डा.प्रतिमा भारत सिंह, डा.एस शर्मा, डा.केपीएस चैहान, डा.संजय सकलानी, डा.मुकेश चैहान, डा.एनएस टाकुली ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
समारोह को संबोधित करते हुए डा.केपीएस चैहान ने कहा कि 30 वर्ष पूर्व स्थापना के बाद से एसोसिएशन इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा के विकास एवं चिकित्सकों के संवैधानिक व मौलिक अधिकारों एवं उनकी सुरक्षा हेतु संघर्षशील रह कर जन स्वास्थ्य हेतु निःशुल्क चिकित्सा, स्वास्थ्य जांच शिविर, सेमिनार, गोष्ठी, वर्कशाॅ आदि का आयोजन तथा मैगजीन का प्रकाशन किया जा रहा है। डा.एमएच इदरिसी ने कहा कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा एवं शिक्षा पूरे देश में सरकार द्वारा मान्य एवं स्वीकृत है। डा.डीके पाल ने कहा कि भारत सरकार इलेक्ट्रोहोम्योपैथी काउन्सिल बनाने जा रही है।
जिसकी प्रक्रिया शीघ्र होने जा रही है। डा.त्रिदीप गुहा ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार पहले से ही एडवांस डिप्लोप्मा इन इलेक्ट्रोहोम्योपैथी संचालित कर रही है। डा.वीएल अलखानिया ने कहा कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी में आइरिस डायग्नोसिस समावेशित होने के कारण यह अन्य चिकित्सा पद्धतियों से श्रेष्ठ है। डा.निलेश थावरे ने कहा कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी दवाईयों का निर्माण वनपस्तियों एवं आसुत विधि से होने के कारण से अधिक गुणकारी होती हैं और इनका मानव शरीर पर कोई साईड इफेक्ट भी नहीं होता है।
डा.प्रतिभा भारत सिंह ने कहा कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी औषधियां जीर्ण रोगों सहित कैसर को ठीक करने में भी अच्छा काम करती है। मुख्य अतिथी राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा सुशीला बलूनी ने कहा कि हमने इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन रूपी पौध आज वटवृक्ष बन गया है। समारोह में डा.सुनील अग्रवाल, डा.एमटी अंसारी, डा.आफाक अहमद, डा.बीबी कुमार, डा.अमरपाल अग्रवाल, डा.विक्रम सिंह चैहान, डा.राकेश कुमार, डा.संदीप पाल ने अतिथीयों का स्वागत किया। समारोह में डा.बिष्णु बिश्वास को एवाड्र आॅफ एप्रिसिएशन तथा सभी विशिष्ट अतिथीयों को अवार्ड आफ आॅनर से सम्मानित किया गया।

Share News