नशे की दवाइयां ज्वालापुर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने सराय गांव में इमामबाड़ा चौक पर चल रहे अवैध मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर प्रतिबंधित नार्कोटिक दवाओं को बरामद किया है। नशीली दवाओं को बेचने के आरोप में ड्रग विभाग और पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी मेडिकल संचालक रजत बब्बर पुत्र विनोद बब्बर निवासी आंबेडकर नगर ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही थी जिसके बाद एक डमी कस्टमर मेडिकल स्टोर पर भेजा गया और प्रतिबंधित दवाई खरीद कर लेकर आया। इसके बाद पुलिस ने और ड्रग विभाग ने दुकान पर छापा मारा तुरंत मेडिकल संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया । मेडिकल स्टोर पिछले कई सालों से चल रहा था।
नशे की दवाइयां

ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है ज्वालापुर के सभी मेडिकल स्टोर को चेक किया जा रहा है। वही हरिद्वार की ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि इस मेडिकल स्टोर की पूर्व में भी शिकायत मिली थी जिस पर एक्शन लेकर इसे मेडिकल बंद करने के लिए कहा गया था। मेडिकल स्टोर काफी समय से संचालित हो रहा था इसके नाम से मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी नहीं था जिसके कारण ऐसे पूर्व एक्शन लिया गया था।
अब उसके पास से प्रतिबंधित दवाई मिली है। जिले में लगभग 5000 मेडिकल स्टोर है जिनमें से अधिकतर की जांच कर ली गई है। बाकी बचे मेडिकल स्टोर की जांच की जा रही है नारकोटिक्स दवाइयां बेचने के मामले में तुरंत एक्शन लिया जा रहा है।
बरामदगी-*
1-अल्ट्रा बेन इंजेक्शन- 03
2-अल्ट्रा जस्ट टैबलेट- 38
3-लिजेसिक इंजेक्शन- 5
4-एक्सप्राम प्लस- 10
5-कफ सिरप कोडिंग सल्फेट- 02
6- ₹4200/- नगद