*कलियर सभासद नाजिम त्यागी ने दिलाई बस्ती वासियों को राहत*

20251002 095336 COLLAGE
शेयर करें !

*सभासद नाजिम त्यागी ने दिलाई बस्ती वासियों को राहत*

Ateeq sabri:-नगर पंचायत के वार्ड तीन/चार में फैली गंदगी की समस्या का समाधान करने के लिए सभासद नाजिम त्यागी ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर वार्ड में फैली गंदगी को साफ करने और आगे से गंदगी न फैलने देने की मांग की है।

*सभासद की पहल पर हरकत में आया नगर पंचायत*

सभासद नाजिम त्यागी की पहल पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कुलदीप चौहान ने दो दिन के अंदर गंदगी को साफ करने की बात कही है। इससे बस्ती वासियों को बड़ी राहत मिलेगी और संक्रमण बीमारियों के फैलने की आशंका भी कम होगी।

*स्थानीय लोगों ने जताई थी परेशानी*

स्थानीय लोगों ने सभासद नाजिम त्यागी से मुलाकात कर गंदगी की समस्या के समाधान की मांग की थी। लोगों ने बताया कि गंदगी के कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और संक्रमण बीमारियों के फैलने की आशंका भी बढ़ती जा रही है

*सभासद नाजिम त्यागी की कोशिशें रंग लाईं*

सभासद नाजिम त्यागी की कोशिशों से अब बस्ती वासियों को गंदगी की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को अवगत कराकर समस्या के समाधान की जल्द निस्तारण करने की बात कही है। सभासद नाजिम त्यागी की इस पहल की स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं और उन्हें एक सच्चे जनप्रतिनिधि के रूप में देख रहे हैं।

*नगर पंचायत की जिम्मेदारी*

अब नगर पंचायत की जिम्मेदारी है कि वह सभासद नाजिम त्यागी की मांग को पूरा करे और वार्ड में फैली गंदगी को साफ करे। इससे न केवल बस्ती वासियों को राहत मिलेगी, बल्कि संक्रमण बीमारियों के फैलने की आशंका भी कम होगी।